पुरानी बस्ती में पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं लोग
कुछ नलों में काफी कम मात्रा में हो रही है जलापूर्ति
चार महीनों से पुराना बस्ती में हो रही है यह समस्या
चक्रधरपुर। पुराना बस्ती में पिछले 4 माह से लोग पानी की किल्लत का दंश झेल रहे हैं। चक्रधरपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 के अंतर्गत आने वाले पुरानी बस्ती में नप द्वारा लगाए गए पाईप जलापूर्ति के नलों से पानी नहीं आने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। पानी के लिए काफी देर तक नलों के पास खड़ा रहना पड़ता है। खास कर महिलाएं काफी परेशान हैं। पुरानी बस्ती के आदि दूर्गा मंदिर से लेकर गली साई तक लगे पाईप के नलों में पानी नहीं निकल रहा है। इस बीच नगर परिषद की और से बस्ती के मुख्य मार्ग में 9 सहित कुल 13 नल लगाए गए है। जिसमें पानी नहीं आ रहा है। कुछ नलों में पानी आता है लेकिन काफी कम मात्रा में। इसकी शिकायत बस्ती वासियों की और से की गई लेकिन परिणाम कुछ भी हाथ नहीं आया। बताया जाता है कि चार महीना पहले आदि दूर्गा मंदिर परिसर के बोरिंग में लगाया गया मशीन खराब हो गया था जिसे मरम्मत करने के लिए भेजा गया है। यहां एक नया मशीन लगाया गया है जिसमें नलों में पानी की आपूर्ति क्षमता काफी कम होने के कारण पाईप के नलों में काफी कम मात्रा में जलापूर्ति हो रही है। बस्ती वासियों का कहना है कि पिछले चार में महीनों से पानी की किल्लत हो रहा है। नलों में सही ढंग से जलापूर्ति नहीं हो रहा है। बताया जाता है कि पानी की समस्या की जानकारी मिलने के बाद कुछ दिन पहले नप की इसका निरीक्षण किया गया था और यहां लगे मशीन को बदल कर दूसरा मशीन लगाने का निर्देश दिया गया था। लोगों का कहना है कि खराब पंप को मरम्मत के लिए चाईबासा भेजा गया है। जो मशीन लगाया गया है उसमें पानी काफी कम आ रहा जिससे बस्ती के लोग काफी परेशान हैं। वार्ड के पूर्व पार्षद दिनेश जेना ने कहा कि मंदिर के पास लगाया बोरिंग से जलापूर्ति काफी कम मात्रा में हो रहा है। दूर्गा पूजा के पहले यहां नया मोटर लगा दिया जाएगा। वहीं नगरपरिषद के सिनी मैनेजर अभिषेक राहुल ने कहा कि जलापूर्ति में क्या समस्या है इसका संज्ञान लेकर समाधान किया जाएगा।
क्या कहते हैं बस्ती वासी ?
पाईप के नल में काफी कम मात्रा में पानी आ रहा है जिससे हमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कभी कभी एक ही समय पानी दिया जा रहा है।
बॉबी माझी, पुराना बस्ती
पिछले दो महीनों से नलों में जलापूर्ति काफी कम मात्रा में हो रहा जिससे हमलोगों को पानी के लिए इधरउधर भटकना पड़ रहा है। नगर परिषद में कई बार शिकायत की गई लेकिन कुछ समाधान नहीं हुआ है।
आरती नंदी, पुराना बस्ती
पुराना बस्ती में नलों में पानी नहीं आने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। जिनके पास बोरिंग है, उनके घरों से पानी लेना पड़ रहा है। कुछ महीनों से नलों में काफी कम मात्रा में पानी आ रहा है जिससे बस्ती वासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
शीला मिस्त्री, पुराना बस्ती
यहां लगे अधिकांश नलों में पानी नहीं आ रहा है। कुछ नलों में जलापूर्ति काफी कम मात्रा में हो रहा है जिससे लोगों को काफी दिक्कतोंका सामना करना पड़ रहा है। पानी के लिए काफी देर तक नलों के पास खड़ा होना पड़ता है।
बीना नंदी, पुरानाबस्ती
नलों में पानी नहीं आ रहा है जिससे लोगों को पीने तथा स्नान इत्यादि के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई घरों को मजबूरन पानी खरीदना पड़ रहा है। नलों में जलापूर्ति काफी कम मात्रा में होने के बारे में शिकायत करने के बाबजूद कोई समाधान नहीं किया गया।
पूजा मिस्त्री , पुराना बस्ती
बस्ती में पाईप से जलापूर्ति की योजना शुरु होने के कुछ दिन के बाद ही जलापूर्ति की समस्या शुरु हो गई। जलापूर्ति नियमित रुप से नहीं किया जा रहा है। कभी एक घंटा को कभी आधा घंटा जलापूर्ति होती है। कुछ महीनों से अधिकांश नलों में जलापूर्ति नहीं हो रहा है। दूसरा मोटर लगाए जाने की बात कही जा रही है लेकिन लगाया नहीं गया है।
समीर कुमार मिस्री, पुराना बस्ती