मौलिक सुविधाओं से वंचित है बांदू पंचायत के लोग
शिक्षा स्वास्थ्य सड़क और रोजगार की कमी से कर हैं।पंचायत के लोग पलायन
चक्रधरपुर। मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र के बांदू पंचायत के बादूं गावँ के किताबांदू में झारखण्ड पार्टी जिला उपध्यक्षा नितिन जामुदा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने मौके पर उपस्थित लोगों के पास अपनी बातों को रखा और कहा कि अब वक्त आ गया है बदलाव का।
आज इस क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं सही तरीके से लोगों को नहीं मिल रहा है । सड़क पुलिया नहीं के बराबर है। जितनी भी गांव के टोला को जोड़ने वाली सड़क है सभी जर्जर है एयर चलने के लायक नहीं है।
सड़कों की बदहाली से जहां लोगों में चलने में असुविधा होती है वहीं गांव के लोगों का मोटरसाइकिल भी ऊबड़ खाबड़ सड़कों की वजह से बहुत जल्दी टूट जाता है। छात्रों को सरकारी सुविधा सही समय पर नहीं मिल पा रही है।
इस क्षेत्र में हॉकी के अच्छे-अच्छे खिलाड़ी हैं पर सरकारी उदासीनता के कारण उन्हें सही प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा है । रोजगार का कोई स्रोत नहीं होने की वजह से क्षेत्र के लोग पलायन करने पर मजबूर है।
इस बार के विधानसभा चुनाव में आप सभी झारखंड पार्टी को साथ दे। निश्चित तौर पर इस क्षेत्र की व्यवस्था में परिवर्तन होगा। लेकिन उससे पहले आपको अपना मन परिवर्तन करने की आवश्यकता है।
मौके पर इसाहक बरजो, हेमचंद गुडिया,जोन एडविन बाग, बिनिता टोपनो, एलिस भेंगरा, जोस्पीन तुगुन, कुमदनी बरजो, सलमोन बरला,एस तोफन डांगा, अर्जुन बरजो अदि मौजूद थे।