छत्तीसगढ़

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 8वीं राज्य स्तरीय आमंत्रण कराटे प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,      

Advertisement
Advertisement

बतौर मुख्य अतिथि आर पी एफ थाना के प्रभारी विक्रम सिंह ने किया उद्घाटन

चक्रधरपुर। 8वीं राज्य स्तरीय आमंत्रण कराटे दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार से चक्रधरपुर की सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन में हुआ.वाडो रियु स्पोर्ट्स कराटे स्कूल के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से मौजूद चक्रधरपुर के आरपीएफ के ओसी विक्रम सिंह, गिरिराज सेना के प्रमुख सह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रभारी उमा शंकर गिरि ने विद्यालय के संस्थापक स्व.शिव शंभू गिरि व स्व.कमलदेव गिरि की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर व दीप जलाकर किया.

इस अवसर आरपीएफ के ओसी विक्रम सिंह ने संबोधित करते हुए कराटे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.मौके पर उन्होंने कहा कि कराटे एक खेल के साथ साथ आत्मरक्षा का गुर व अनुशासन भी सिखाती है.

इस अवसर बालिका वर्ग के अंडर 9,अंडर 11,अंडर 13 के प्रतिभागियों के बीच काता प्रतियोगिता भी हुई. जहां प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिले के अलावे सरायकेला खरसावां, जमशेदपुर, धनबाद, रांची, लोहरदगा,व गढ़वा से करीब 200 कराटेकार प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.

इस मौके पर सेंसाई कमल पति,सेंसाई आशीष पांडेय,रंजिता पूर्ति, होपना सोरेन,अमित सिंह,ललिता महतो समेत ज्योति महतो समेत आयोजन समिति के अन्य सदस्य व विभिन्न जगहों से पहुंचे कराटेकार मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button