पोटाकेबिन के छात्र की अज्ञात बीमारी से मौत, तबीयत खराब होने पर ले गए अस्पताल, डॉ. ने घोषित किया मृत

बीजापुर _ राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक वी. राव ने बताया कि शुक्रवार को छात्र राजेश पुनेम को बुखार होने से अधीक्षक ने छात्र को आवापल्ली अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया।बीजापुर में दुगाईगुड़ा पोटाकेबिन में अध्यनरत एक छात्र की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई है। मृतक छात्र पहली क्लास का छात्र था।
मिली जानकारी के मुताबिक उसूर ब्लाक के दुगाईगुड़ा पोटाकेबिन में अध्यनरत पहली क्लास के छात्र राजेश पुनेम उम्र 6 वर्ष निवासी पेद्दा तर्रेम की आज सुबह अज्ञात बीमारी से मौत हो गई है। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक वी. राव ने बताया कि शुक्रवार को छात्र राजेश पुनेम को बुखार होने से अधीक्षक ने छात्र को आवापल्ली अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया।
इसके बाद छात्र को हॉस्टल ले आया गया। शनिवार की सुबह 6.30 बजे के करीब छात्र की अचानक तबियत बिगड़ी और छात्र अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। डीएमसी राव ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए आवापल्ली के मर्चुरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा।