
आरएमसी कर्मचारियों द्वारा सामूहिक सफाई कार्यक्रम का आयोजन सफाईकर्मियों के सम्मान में आयोजित हुआ बडा़खाना स्वच्छता ही सेवा है’ अभियान के तहत 2 अक्टूबर को स्वच्छता मैराथन-2024 आयोजित की जाएगी। प्रेस विज्ञप्ति:जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, राउरकेला, 27-09-2024,

‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत राउरकेला महानगर निगम विभिन्न स्थानों पर सफाई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को छेंड स्थित वीएसएस मार्केट के परिसर में राउरकेला नगरनिगम की ओर से सामूहिक सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राउरकेला महानगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कर्मचारियों ने बाजार क्षेत्र की सफाई की।
इसके अलावा सफाई कर्मचारियों की समर्पित सेवा के सम्मान में स्थानीय मधुसूदन मंडप में एक बड़े रात्रिभोज का आयोजन किया गया. उन्हें शानदार भोजन कराया गया। इसके अलावा राउरकेला शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 सफाईकर्मियों को पदोन्नति दी गई।
राउरकेला महानगर निगम के श्री आशुतोष कुलकर्णी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और स्वच्छ और स्वस्थ राउरकेला बनाने की शपथ लेने के लिए उपस्थित थे। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक राउरकेलावासियों से 2 अक्टूबर को गांधी एवं शास्त्री जयंती एवं स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले ‘स्वच्छता मैराथन-2024’ में भाग लेने तथा स्वच्छ एवं हरित राउरकेला के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में राउरकेला नगरनिगम की संयुक्त आयुक्त पल्लवी नायक, उपायुक्त अनिता नायक, उपायुक्त तरूण कांत, सहायक आयुक्त अजीत कुमार पटनायक, अभियोजन अधिकारी स्वच्छ कुमार विश्ववाल एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।