विधायक दुर्गा चरण तांती ने पुलिस महानिदेशक से की मुलाकात, कानून-व्यवस्था की स्थिति पर किये चर्चा
ओडिशा : पिछले कुछ दिनों में राउरकेला पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सामूहिक बलात्कार की घटनाओं के साथ-साथ छेंड थाना क्षेत्र में हुई हत्याओं सहित लगातार बढ़ती अवैध नशीली दवाओं की बिक्री, सट्टेबाजी और जुआ गतिविधियों पर पुलिस ने अंकुश लगाने का प्रयास किया है। विधायक दुर्गा चरण तांती ने ओडिशा पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की और असामाजिक गतिविधियों को रोकने में पुलिस की विफलता पर चर्चा की। आज अपने भुवनेश्वर दौरे के दौरान विधायक श्री तांती ने भुवनेश्वर में ओडिशा के पुलिस महानिदेशक वाईबी खुरानिया से मुलाकात की और राउरकेला शहर की गंभीर कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की। बताया जाता है कि इस चर्चा के दौरान पुलिस महानिदेशक श्री खुरानिया ने उप महानीरीक्षक ब्रिजेश कुमार रॉय को स्टील सिटी में कानून व्यवस्था की स्थिति को सामान्य करने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. जिला प्रवक्ता गंगाधर दास ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि श्री तांती राउरकेला में जनता की सभी समस्याओं के समाधान के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।