झारखंड

जनप्रतिनिधि इस ओर भी ध्यान दें, वोट उन्हें यहां से भी मिलता है – महेन्द्र जामुदा

Advertisement

झारखंड पार्टी के नेता ने बिरकेल से हेसाडीह गांव तक सड़क निर्माण की मांग की

चक्रधरपुर । मनोहरपुर विधानसभा के अशं भाग जो बन्दगाँव प्रखण्ड के  चम्पाबा पंचायत में पड़ता है। उस भाग का एक  दिवसीय दौरा झारखण्ड पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा ने समाजसेवी रमेश लुगुन के साथ किया। 

वनग्राम अडिपिड़ी के मुण्डा दशरत पुर्ति के अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमे ग्रामीण राजेश नाग ने गावँ से गुजरने वाली महत्वपूर्ण सड़क जो कि गुदड़ी प्रखण्ड के पंचायत बिरकेल के ग्राम गुडीदिरी से होकर चकोम टोनगं से चम्पाबा हेसाडीह बंदगांव प्रखण्ड में निकलता है जो कि लगभग 25 से 30 किलोमीटर का रास्ता बन जाने से  लोगों को प्रखण्ड कार्यालय, जिला मुख्यालय, स्कूल एवं स्वास्थ्य केंद्र आने जाने मे सुविधा होगा ।

अभी आना जाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है,महेन्द्र जामुदा ने कहा आप लोग यहां पर 45 वर्ष से भी ज्यादा वर्षों से रह रहें है पर जनप्रतिनिधी अभी तक आप लोगों को वनपट्टा भी नहीं दिलापा रहा है जबकि इन गांवों को राजस्व गावँ का दर्जा मिलना चाहिए और सारी सरकारी सुविधा स्कूल, आगंनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र प्राप्त होना चाहिए। सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। 

इसका बहुत खेद है, एक भी जलमीनर नहीं है इस क्षेत्र में, विद्युत भी सभी को पर्याप्त नहीं मिल पा रहा हैं यहाँ पर 108 घर है और सी आरपीएफ कैम्प भी है जो एक ही ट्रांसफार्मर 100 केवी से विधुत अपुर्ति होता है जब कि दो और 25 – 25 केवी का ट्रासर्फामर लगना चाहिए ।

मौके पर सियांकेल, मामाईल, गेरे, चाकोमटोडगं, ईचागुटू, जोपनो, कोटेया एवम आस पास वनग्राम के लोग मसंग पुर्ति, सोमा लोमगा,चन्दा पुरती, गोगा काण्डीर, रोतोन पुर्ती, रामाय बुढ़, हुरी पुर्ती, गोपाल पुरती, मोगला बाडिंग,राम सांडित, सुला कुडू, चौटा बडिंग,सागर बुढ़, हिन्दु बाडिंग,सागु कुडु, इलियास बडिंग, पन्डु लोमगा, रामय टेला, जुनास होरो, मछुवा रूकु,हुरी पुरती आदिगण मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button