केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने किया विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण
पंडालों को समस्याओं से हुए अवगत और दिया समाधान का आश्वासन
चक्रधरपुर। श्री श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी, सदस्यों एवं पूजा पंडालों के अध्यक्ष और सचिव के उपस्थिति मेंh रविवार को चक्रधरपुर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। इस दरमियान श्री श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी, सदस्यों ने विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों के सदस्यों से बात-चीत कर वास्तविक समायाओं से रूबरू हुए। तथा इन समस्याओं के समाधान के लिए यथा संभव संबंधित पदाधिकारियों से मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण की बात कही। साथ दुर्गा पूजा के दौरान संभावित समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सयुक्त बैठक के विषय में भी बताया।
निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले श्री श्री भारत भवन दुर्गा पूजा समिति से श्री श्री गुजराती समाज दुर्गा पूजा समिति होते हुए आदर्श देवी पूजा समिति, कुसुमकुंज के पश्चात श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, बारहखोली में निरीक्षण के बाद श्री श्री बंगाली एसोसिएशन दुर्गा पूजा समिति होते हुए श्री श्री रेलवे हरिजन बस्ती दुर्गा पूजा समिति से श्री श्री आर० ई० कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति, इन सभी पंडालों के निरीक्षण के पश्चात रेलवे अंडर पास होते हुए श्री श्री पोटरखोली दुर्गा पूजा समिति से श्री श्री नूतन दुर्गा पूजा समिति, चांदमारी के बाद श्री श्री शीतला मंदिर दुर्गा पूजा समिति से श्री श्री कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा समिति के बाद श्री श्री गुदड़ी बाजार दुर्गा पूजा समिति होते हुए श्री श्री हरि मंदिर दुर्गा पूजा समिति के बाद श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, दंदासाई के पश्चात श्री श्री आदर्श दुर्गा पूजा समिति के पंडाल, श्री श्री ठठेरा मौहल्ला दुर्ग पूजा समिति एवं श्री श्री काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति का निरीक्षण कर कार्यक्रम को समाप्त किया जाएगा।
इस मौके पर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति सह संरक्षक प्रताप बर्मन, उपाध्यक्ष शेष नारायण लाल, सचिव शिवपुजन सिंह, सह सचिव, संजय पासवान, निक्कू सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश जेना, गोनू जायसवाल, अनूप दुबे, राजेश राय, विनय बर्मन, परमेंद्र चौहान, कबीर पाण्डेय, अमीत भट्टाचार्य, अमित मिश्रा एवं बिनोद शर्मा के साथ केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्य एवं सभी पूजा पंडालों के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे।