सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत आनेवाले रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती ने केट,
रेंगाकी और बिजुबंद बस्ती के निवासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री और पंचायत राज मंत्री से मुलाकात की।
आज भुवनेश्वर में विधायक दुर्गा चरण तांती ने रघुनाथपल्ली विधानसभा क्षेत्र के लठीकटा प्रखंड़ अंतर्गत आनेवाले टांगरपल्ली अंचल के काटे, बिजुबंध और रेंगाली बस्ती के निवासियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री माननीय मोहन चरण माझी और पंचायतीराज प्रभाग मंत्री रवि नारायण नायक से मुलाकात की।
उन्होंने मुख्यमंत्री एवं मंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया कि इन तीनों मलिन बस्तियों में रहने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग बुनियादी सुविधाओं से कैसे वंचित हैं।
अब इन तीन बस्तियों में जाने के लिए मुख्य सड़क को जोड़ने वाली पक्की सड़क का निर्माण और आरएसपी के सीएसआर से सड़क प्रकाश व्यवस्था का प्रावधान किया जाए। जिला प्रवक्ता गंगाधर दास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विधायक दुर्गा चरण तांती ने भी इन दोनों को एक ज्ञापन जारी कर विभाग के क्षेत्रीय विकास निधि से निवेश करने का अनुरोध किया था।