सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को किया आर्थिक मदद
समाज सेवी डॉ विजय सिंह गगराई ने मृतक के बच्चों को आवासीय विधालय में नामांकन कर शिक्षा दिलाने का दिया आश्वासन
चक्रधरपुर। बगांव -ओटार पंचायत के बोंगाजांगा गांव के 38 वर्षीय अभिमन्यु नाग टेम्पू पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया था।
उसके इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर पाकर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई मृतक के घर पहुंचे एवं उसके परिजनों से बातचीत कर समस्या की जानकारी ली। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अभिमन्यु नाग विधवा पत्नी और तीन बेटा है। परिवार में कमाने वाला अभिमन्यु अकेले शख्स था।उसकी मौत से उसके परिवार को गहरा क्षति पहुंचा है ।
घर में कमाने वाला अब कोई नहीं रह गया है। गरीबी के कारण बच्चों का पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। सभी समस्या जानने के पश्चात डॉ विजय सिंह गागराई ने अपने तरफ से मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद प्रदान किया. एवं कहा कि मृतक के दोनों बच्चों को आवासीय सरकारी विद्यालय में पदाधिकारी से बातचीत कर नामांकन कराया जायेगा।
इसके साथ ही पढ़ाई में वे हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा सरकार की ओर से पारिवारिक लाभ एवं अन्य लाभ दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ खड़ा हूं .उन्होंने कहा उनके परिवार को और भी किसी तरह की जरूरत होगी तो उनकी जरूरत को पूरा करने का हर संभव प्रयास की जाएगी. इस मौके पर मृतक की पत्नी सालगी नाग,पुत्र मिठ्ठू नाग,बबलू नाग,सनम नाग समेत मृतक के परिजन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।