
सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इंस्टिट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक (RRB) में कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के जरिए रीजनल रूरल बैंक (RRB) में स्टाफ ऑफिसर (स्केल- I, II, III) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पदों पर भर्ती की जानी है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 7 जून से शुरू कर दी गई है। ध्यान रहे कि आईबीपीएस आरआरबी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 27 जून है।