अजय प्रधान✍️कोरबा – जिला अंतर्गत ब्लाक पोंडीउपरोड़ा शंकुल पोंडीकला के बरदापखना प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक राजेश टेकाम सुबह से शराब के नशे में चूर रहते हैं।
संकुल प्रभारी की मेहरबानी ऐसे शिक्षको में हमेशा से बने रहने का तात्पर्य आपको भलीभाती ज्ञात होगा । कि इन जैसे शिक्षक हो कर्मचारी या फिर अधिकारी के ऊपर क्षत्रछाया सदैव क्यों बने रहता है। इस संदर्भ में जब हम बच्चो से सवाल किए तो इनके सहयोगी शिक्षक द्वारा संवाददाता अजय प्रधान से बत्तमीजी से बात करने के साथ साथ हमारे कैमरा को बंद करने और तोड़ने की कोशिश की गई जिसका वीडियो आप देख सकते हैं।
सहाय शिक्षक द्वारा साफ तौर से बोला जा रहा कि हमारे बीईओ सर और संकुल प्रभारी द्वारा वीडियो और कुछ भी सवाल जवाब से मना किया गया है।
उपस्थिति पंजी चेक करने के दौरान उपस्थित 20 बच्चे होने के बावजूद दर्ज 24 पाया गया।
इस तरह का बंदर बाट गरीब आदिवासी बच्चों और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा है।
संकुल प्रभारी से मोबाइल में बात करने के दौरान किस प्रकार की अभद्र व्यवहार के साथ बात की गई है ओ भी रिकॉर्ड है।
साथ ही बीईओ सर के ऊपर भी जवाबदेह सवाल उठ रहा है कि ओ कब से स्कूलों का निरिक्षण नही किए हैं।
या फिर निरिक्षण के दौरान इन शराबी शिक्षको के प्रति कोई कठोर कार्यवाही क्यों नहीं किया गया।