रायगढ़, ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत धनागर ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने की तथा कार्यक्रम में धनागर की सरपंच श्रीमती भीषिता पटेल उपस्थित रहीं। साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लक्ष्मी राम कच्छप एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल दाण्डेकर उपस्थित रहे। पोषण माह कार्यक्रम के शुभारंभ में 04 बच्चों का अन्नप्राशन 03 गर्भवती माताओं की गोद भराई एवं बाल भोज का आयोजन किया गया।
साथ ही किशोरी बालिकाओं का एनीमिया जॉंच कराया गया। कार्यक्रम के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पटेल जी ने कहा राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन शासन की अच्छी पहल है। जिसके माध्यम से कुपोषण और स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जन जागरूकता लायी जा सकती है। उक्त कार्यक्रम में सभी को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
शहरी क्षेत्र के चक्रधर नगर के हनुमान नगर आंगनबाड़ी केन्द्र में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रीमती जानकी काटजू नगर निगम महापौर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में 04 बच्चों का अन्नप्राशन एवं बाल भोज का आयोजन किया गया। साथ किशोरी बालिकाओं का एनीमिया जांच कराया गया।
श्रीमती काटजू महापौर ने कार्यक्रम के संबंध में कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह में स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जन जागरूकता लाने का उचित माध्यम है। सभी को इसमें भाग लेना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी ने कहा कि पोषण मुक्त देश प्रधानमंत्री जी का सपना है जिसे हम सभी को मिलकर पूरा करना है। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता लाना है।
राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के द्वितीय सप्ताह में 11 सितम्बर से 20 सितम्बर तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जाना है। साथ ही सभी स्कूलों में एनीमिया जॉंच किया जाना है। आज से जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का शुभारंभ किया जा चुका है। जिसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्र में निर्धारित कलेन्डर अनुसार प्रतिदिन गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।