छत्तीसगढ़

कुतरा सीडीपीओ जयश्री पटनायक आंगनवाड़ी कर्मी से 2000 रुपये रिश्वत लेते विजिलेंस विभाग द्वारा रंगे हाथों पकड़ी गई

Advertisement

राजगांगपुर : सुंदरगढ़ जिला के कुतरा थाना अंतर्गत स्थित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यरत सीडीपीओ को 2 सितंबर 2024 सोमवार को अपने कार्यालय में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से 2 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए विजिलेंस द्वारा रंगे हाथों पकड़ी गई , घटना के अनुसार सीडीपीओ जयश्री पटनायक विगत 2 वर्षों से कुतरा आईसीडीएस कार्यालय में अधिकारी के पद पर कार्यरत थी कुछ दिन पहले तेलीघाना स्थित गौतीआपाड़ा आंगनवाड़ी केंद्र के दौरे पर गई थी तो वहां कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता क्लॉस्टीका खालखो उपस्थित नहीं थीं वह एक बैठक में कुत्रा कार्यालय गई हुई थीं।

आपको बता दे आंगनवाड़ी मे पढ़ने वाले प्रीस्कूल छात्र छात्री की संख्या उक्त दिन कम थी जिसे लेकर आंगनवाड़ी कर्मी को कार्यालय बुलवा कर विभिन प्रकार का भय दिखा कर 5 हजार रुपये तथा हेक्टर सुपरवाइजर से 2 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी जिसे लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कॉलस्टिका ने खुलासा किया, गौरतलब है कि सुपरवाइजर से दो हजार रुपये की रिश्वत मांगी, गरीब होने और 5 हजार रुपये देने में असमर्थ होने पर सीडीपीओ आखिरकार 2 हजार रुपये लेने को तैयार हो गयी और तभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने कहा कि वह पैसे बाद में लाकर देगी और उसके बाद राऊरकेला स्थित विजिलेंस कार्यालय मे मामला को लेकर शिकायत कर दी,

मामले की शिकायत पर आज दोपहर साढ़े 4 बजे योजना के मुताबिक विजिलेंस विभाग की ओर से प्रलेप लगा हुआ 2 हजार रुपये आंगनवाड़ी कर्मी ने सीडीपीओ जयश्री पटटनायक को दी । उक्त प्रलेप लगे हुए रुपये को देते समय विजिलेंस विभाग के डीएसपी मानस प्रधान के नेतृत्व मे 6 सदस्यीय टीम ने सीडीपीओ पर निगरानी रखी हुई थी और ठीक सीडीपीओ जयश्री पटटनायक को  रिश्वत के रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया,

और राउरकेला स्थित विजिलांस विभाग कार्यालय ले जाया गया और आगे की जांच विजिलांस विभाग सीडीपीओ जयश्री पटटनायक के लिपलोई स्थित आवास पर जारी रखी है। आपको बताते चले उक्त छापेमारी के दौरान नगद 42 हजार रुपये सहित लाखों रुपये के सोने के आभूषण, पासबुक आदि सामान विजिलेंस के हाथ लगे है समाचार लिखे जाने तक विजिलेंस विभाग की जांच पड़ताल जारी थी  ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button