देश विदेश
अब लेंड स्लाइस होने पर रेलमार्ग को शीघ्र व्यवस्थित करेंगे ट्रेंड कर्मचारी
ड्रोन से चट्टानों पर नजर रखेगा रेलवे -।
अरुणाचल प्रदेश में रक्षा मंत्रालय की मदद से ट्रेंड किए गए 20 कर्मचारी वापस लौटे । राष्ट्रीय पर्वतारोहण संस्थान में प्राप्त किया प्रशिक्षण ।
ट्रैक और सुरंगों के रख-रखाव में मिलेगी इनकी सहायता । लंबी श्रृंखला है अनंतगिरी पहाड़ियों की।
चट्टान और बोल्डर गिरने की समस्या आम है यहां अब लैंड स्लाइड होने पर रिलीफ ट्रेन की ली जाएगी मदद ।
बोल्डर-चट्टानों को नष्ट करने पोकलेन, कंप्रेसर, वायवीय ब्रेकर का करेंगे इस्तेमाल । अब तक अनट्रेंड गैंग श्रमिकों से लिया जाता था काम ।