आंध्र प्रदेश में बड़ा बस हादसा: चित्तूर में खाई में गिरने से 9 की मौत

Andhra Pradesh Bus Accident : आंध्र प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. चित्तूर में 35 यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई है. हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत होने की खबर है, वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक राहगीर ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर आकर लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
दर्शन करके भद्राचलम से लौट रहे थे
ASR जिले के कलेक्टर दिनेश कुमार ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि आज सुबह चिंटूरू और भद्राचलम के बीच घाट रोड पर हादसा हुआ है. एक बस सड़क से उतरकर नीचे पलट गई. घायलों को इलाज के लिए भद्राचलम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में सवार यात्री भद्राचलम से दर्शन करके लौट रहे थे कि मोड़ काटते समय बैलेंस बिगड़ने से बस सड़क से उतर नीचे खाई में दूसरी सड़क पर जाकर गिर गई. बस में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे सवार थे.
हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
चित्तूर में हुए बस हादसे पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि चित्तूर जिले के अल्लूरी सीताराम राजू के पास यात्रियों से भरी प्रावइेट बस के एक्सीडेंट की खबर सुनकर दुख हुआ. हादसे में करीब 9 लोगों की मौत हुई है. पुलिस और प्रशासन अधिकारियों से बात करके घायलों को हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया है. सरकार हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शोक संत्प्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है.
हादसा होने के कारणों की तलाश शुरू
पुलिस ने हादसे का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच के अनुसार, बस चित्तूर-मरडुमल्ली गिरी मार्ग पर मोड़ काटते समय अनबैलेंस हुई और सड़क से उतरकर नीचे गिर गई. फिर भी हर एंगल से जांच करके हादसा होने के अन्य कारण तलाशे जाएंगे. घायलों के बयान दर्ज करके आगे की जांच की जाएगी. अगर हादसे में किसी भी तरह की ड्राइवर की लापरवाही नजर आई तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.





