राधा गोविंद मंदिर में भागवत कथा वाचन हरि संकीर्तन का आयोजन,
राधा कृष्ण और मीरा बाई के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
चक्रधरपुर। रेलवे क्षेत्र के पांच मोड़ स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में शनिवार को भागवत कथा वाचन हरि संकीर्तन आरती और भजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रत्येक शनिवार की तरह राधा गोविंद की प्रात: आरती, मंदिर परिक्रमा, तुलसी आरती व परिक्रमा, हरि संकीर्तन भजन आयोजित हुआ। शाम को राधा गोविंद की आरती, पदावली कीर्तन भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अमूल्य रतन दास और मोनू प्रमाणिक ,बृजवासी हेमंत शर्मा, बाल गायिका श्रेया दत्ता, नीलम ,के पदावली कीर्तन और बृंदावन से जुड़ी भजन के साथ साथ राधा गोविंद और मीरा बाई के सुंदर और मनमोहक भजन प्रस्तुत किए गया। उनके भजनों पर देर शाम तक श्रद्धालु झूमते रहे।
वृदावन के तर्ज पर राधा गोविंद और मीरा बाई से जुड़ी भजन प्रस्तूत किया गया जिसमें लोग झूमते रहे। इस कार्यक्रम में मंदिर से प्रधान सेवक प्रभु आदिकांत सारंगी, दमयंती माता, अचिंत मंडल, कांतो मजुमदार, अनूज प्रधान,अभिषेक खालको, अनूप दास, शिव मंहती, मिथून प्रधान, रितु, प्रवीर बनर्जी इत्यादि बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।