संत जेवियर्स स्कूल चक्रधरपुर की छात्रा अनुष्का मुंडरी ने सी.ई.एस.सी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक, विद्यालय में प्राचार्य एस पुथुमय राज एवं शिक्षकों ने किया समारोह पूर्वक सम्मानित

चक्रधरपुर । 16 से 18 सितंबर तक आयोजित सी.ई.एस.सी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में संत जेवियर्स स्कूल, चक्रधरपुर की खिलाड़ी अनुष्का मुंडरी ने सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतने का गौरव हासिल किया है। अनुष्का ने यह पदक जीतकर अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया एवं स्कूल के प्राचार्य शिक्षक एवं अपने।परिवार के सदस्यों को गौरवान्वित किया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 वीं की छात्रा अनुष्का ने कांस्य पदक जीता, एवं विद्यालय का सराहनीय प्रतिनिधित्व किया।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने अनुष्का को पुष्प गुच्छ एवं मेडल पहना कर सम्मानित किया।विद्यालय के प्राचार्य फादर एस पुथुमय राज ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, यह हमारे विद्यालय और चक्रधरपुर क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। इन बच्चों ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। हम अनुष्का को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। वहीं विद्यालय की उप प्रधानाध्यापिका ने भी शुभकामनाएं दीं ।

साथ ही पश्चिम सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ, के महासचिव अनुराग शर्मा ने भी बधाई देते हुए कहा, हमारे क्षेत्र के युवा जब खेल के मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं, तो वह समाज के लिए प्रेरणादायक होता है।
इस मौके पर विद्यालय के खेल प्रभारी खेल शिक्षक एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों समेत छात्र उपस्थित थे सभी को ने अनुष्का को शुभकामनाएं दी ।
बताते चलें कि संत जेवियर स्कूल पोटका चक्रधरपुर के छात्र छात्राएं क्रीड़ा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। खेल को बढ़ावा देने के लिए स्कूल में समय समय पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाता है वहीं स्कूल स्तरीय प्रतियोगियों में भी स्कूल के छात्र छात्राएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।





