छत्तीसगढ़

पुणे की गुलाबी ठंड में फिल्म फेस्टिवल में सिनेमा प्रेमीयों के लिए एक खास मेजबानी!

Advertisement

महान सिनेमाकार गुरुदत्त जन्मशताब्दी वर्ष पर पिफ्फ

मुंबई (करण समर्थ: आयएनएन भारत मुंबई – गोवा)  दो दशकों से भी ज़्यादा समय से, हर साल जनवरी की गुलाबी ठंड में पुणे में, पुणे फिल्म फाउंडेशन, महाराष्ट्र सरकार का कल्चरल अफेयर्स डिपार्टमेंट और दादासाहेब फाळके चित्रनगरी, दुनिया भर के सिनेमाप्रेमीयों के लिए अलग-अलग देशों की अलग-अलग विषय पर आधारित बेहतरीन तथा अलग तरह की फिल्मों का एक फेस्टिवल, पुणे इंटरनॅशनल फिल्म फेस्टिवल याने पीफ्फ का आयोजन करते आ रहे हैं।

इस साल, पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (पिफ्फ) का २४वां एडिशन १५-२२ जनवरी, २०२६ तक पुणे के दस अलग-अलग सिनेमा हॉल में सिनेमाप्रेमीयों को मंत्रमुग्ध कर देगा।

इस साल, पिफ्फ ने महान निर्माता, निर्देशक और अभिनेता गुरु दत्त की जन्म शताब्दी के मौके पर विशेष थीम का आयोजन किया है। इस साल के पिफ्फ की थीम गुरु दत्त को आदरांजली होगी। पिफ्फ इस वर्ष जागतिक सिनेमा प्रतियोगिता और मराठी फिल्मों के साथ गुरु दत्त की खास फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग भी होगी, ऐसा पिफ्फ महोत्सव के निदेशक डॉ. जब्बार पटेल ने बताया।

९ जुलाई १९२५ के दिन बेंगळुरू में जन्मे गुरुदत्त याने वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण भारतीय सिनेमा के महान लेखक, निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और डान्स मास्टर थे। सिनेमा की चाहत ने मुंबई और पुणे उनकी कर्मभूमि बनी थी।अपने केवल चालीस वर्ष की उम्र में उन्होंने भारतीय सिनेमा पर अपने कलात्मक बेहतरीन फिल्मों की अमीट छाप छोड़ी है ।भारत सरकार के पोस्ट विभाग ने उनके जन्मशताब्दी अल्सर पर विशेष डाक टिकट भी जारी किया है । मानसिक स्वास्थ्य तथा व्यावसायिक कटुता के कारण दुर्भाग्यवश १० अक्टूबर १९६४ के दिन उन्होंने अपनी जीवन यात्रा समाप्त कर ली। ऐसे महान सिनेमाकार गुरुदत्त को पिफ्फ आदंराजली अर्पित कर रही हैं।

१५ से २२ जनवरी, २०२६ तक होने वाले २४वें पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। फेस्टिवल के लिए कैटलॉग फीस सभी के लिए मात्र ८००/- रुपये है, और इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट www.piffindia.com पर शुरू हो गया है। वहीं, फेस्टिवल स्थानों पर रजिस्ट्रेशन ५ जनवरी से फेस्टिवल थिएटर में सुबह ११ बजे से शाम ७ बजे तक शुरू से आरंभ होगा ऐंसा आयोजकों ने बताया। (आयएनएन भारत मुंबई – गोवा)

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button