छत्तीसगढ़

ब्लॉक कोरबा ग्रामीण में संगठन सृजन अभियान की बैठक संपन्न, नेताओं ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

Advertisement



जिला अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के तहत आज ब्लॉक कोरबा ग्रामीण के ग्राम अजगरबहार में संगठन सृजन अभियान की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में AICC पर्यवेक्षक डॉ. आर. सी. खुटिया, PCC पर्यवेक्षक श्री मोहन मरकाम, श्रीमती छाया वर्मा और श्री राजेन्द्र तिवारी ने उपस्थित होकर संगठन सुदृढ़ीकरण पर विस्तार से चर्चा की।



नेताओं ने अपने संबोधन में देश के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की संगठन के प्रति सोच और उनके विज़न को कार्यकर्ताओं के सामने रखा। उन्होंने कहा कि मजबूत संगठन ही जनता की आवाज़ को सशक्त रूप से आगे बढ़ा सकता है।



बैठक में जिला अध्यक्ष श्री मनोज चौहान, हरीश परसाईं, पूर्व विधायक श्री श्यामलाल कंवर, और ब्लॉक अध्यक्ष श्री अजीत दास महंत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आगामी चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button