विश्व फोटोग्राफी दिवस पर रायपुर प्रेस क्लब में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ

रायपुर। विश्व फोटोग्राफी डे के उपलक्ष्य में रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्व. विनय शर्मा स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ बुधवार को गरिमामय वातावरण में हुआ। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के कई वरिष्ठ पत्रकार, फोटोग्राफर और युवा प्रतिभागियों ने शिरकत की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने फोटोग्राफी को समाज का दर्पण बताते हुए कहा कि – “कैमरे की नज़र सिर्फ तस्वीरें नहीं उतारती, बल्कि समाज का सच भी सामने लाती है।” उन्होंने प्रेस क्लब को इस तरह की रचनात्मक पहल के लिए बधाई दी।
समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव गोकुल सोनी ने की। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी के क्षेत्र में स्व. विनय शर्मा का योगदान हमेशा याद किया जाएगा और इस प्रतियोगिता के जरिए नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित दैनिक भास्कर रायपुर के स्थानीय संपादक हर्ष पांडेय ने फोटो जर्नलिज्म की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक प्रभावी तस्वीर कई बार शब्दों से ज्यादा असर छोड़ती है।
प्रतियोगिता में प्रदेशभर के फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई चुनिंदा तस्वीरें प्रदर्शनी में लगाई गई हैं, जिनमें सामाजिक सरोकार, प्रकृति, कला, संस्कृति और मानवीय भावनाओं को खास तौर पर दर्शाया गया है।
प्रदर्शनी 5 सितम्बर तक आम दर्शकों के लिए खुली रहेगी। आयोजकों के अनुसार, अंतिम दिन श्रेष्ठ फोटोग्राफरों को सम्मानित भी किया जाएगा।




