राजगांगपुर साप्ताहिक बाजार मे असमाजिक तत्वों ने मारा चाकू
साप्ताहिक बाजार मे सब्जी विक्रेता को जान से मार देने की दे रहे है, धमकी
राजगांगपुर । राजगांगपुर थाना अंतर्गत नगरपालिका के सामने साप्ताहिक बाजार मे दूर दूर से अपना जीवन जीविका चलाने के लिए सब्जी विक्रेता महिलाये और पुरुष किसान अपनी सब्जी को बिक्री करने के लिए आते है तो उन सब्जी विक्रेताओ पर साप्ताहिक बाजार मे असमाजिक तत्वों के द्वारा दिनदहाड़े धमका चमका कर रुपये वसूली व बट्टी वसूली सहित महिलाओ के पर्स, मोबाइल भी चोरी कर लेते है और यदि सब्जी विक्रेता रुपये नहीं देते है
तो वे लोग महिलाओ व पुरुषों के साथ मारपीट कर दुर्व्यवहार करते है और जान से मार देने की धमकी भी देते है ऐसी ही एक घटना आज राजगांगपुर साप्ताहिक बाजार मे देखने को मिली है इस प्रकार की घटना विगत 3 साल से चली आ रही है फिर भी नगरपालिका जानते हुए भी अनजान बनी हुई है रात को साप्ताहिक बाजार का गेट भी बंद नहीं होता है इसी का फायदा उठा रहे है नशेड़िया व असमाजिक तत्वों, साप्ताहिक बजार नशेड़ियों का अड़ड़ास्थली बना हुआ है प्रशासन आँख बंद कर बैठी हुई है ।
आपको बताते चले आज शाम 4 बजे साप्ताहिक बाजार मे एक महिला अपनी सब्जी लेकर बिक्री करने आई तो कुछ असमाजिक तत्व आकार उक्त महिला से रुपये माँगने व दुर्व्यवहार करने लगे तभी महिला के साथ होते दुर्व्यवहार को देखकर साप्ताहिक बाजार के सामने चप्पल दुकान लगाने वाले एमड़ी समशाद खान उक्त महिलाओ को बचाने की कोशिश करने लगा तभी उक्त असमाजिक तत्वों ने एमड़ी समशाद खान पर चाकू से हमला कर दिया
जिससे समशाद खान के पेट मे चाकू न लग कर उसके हाथ मे लग गई जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई तभी घायल समशाद को साप्ताहिक बाजार मे उपस्थित लोगों ने उठाकर राजगांगपुर सरकारी चिकित्सालय ले गया । घटना को लेकर साप्ताहिक बजार के विक्रेताओ के बीच भय का वातावरण और काफी रोष देखा जा रहा है महिला विक्रेताओ का कहना है कि जब विक्रेता रात को दुकान बंद कर चले जाते है
तो कुछ असमाजिक तत्व बंद दुकान से उनकी सब्जी और अन्य सामग्री चोरी कर ले जाते है जिसकी शिकायत विक्रेताओं ने कई बार राजगांगपुर नगरपालिका मे भी की है लेकिन अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है । आपको बताते चले उक्त घटना को लेकर साप्ताहिक बाजार के महिला ग्रुप ने राजगांगपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है
और साप्ताहिक बजार के विक्रेताओ ने कहा है की हमारे सुरक्षा के लिए यदि कोई कारवाई नहीं की गई तो एक बड़ी आंदोलन करने की चेतावनी दी है , अब देखना है यह है कि प्रशासन और नगरपालिका इन विक्रेताओ की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाती है ।