छत्तीसगढ़

50 हजार से अधिक की नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement
Advertisement

NDPS Act के तहत कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही


राम नारायण ऊर्फ बबन पिता स्व० प्रेम साय, उम्र 46 वर्ष निवासी छिंदिया थाना पटना जिला कोरिया (छ.ग.)

जप्त संपत्ति का विवरण
1. बुप्रेनार्फिन (डलफिन) के 02 एमएल के 1000 नग इंजेक्शन कीमती 34800 रु० तथा
2. एविल का 10 एमएल का 1000 नग वायल कीमती 23070 रू0 कुल 57870 रु0

दिनांक 14 अगस्त 2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस में कुछ नशीली दवा बिक्री हेतु पटना की ओर जा रहा है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी पटना द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया एवं एसपी कोरिया द्वारा तत्काल उक्त आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर मुखबीर के बताये स्थान पर थाना पटना से निरीक्षक विनोद पासवान एवं हमराह स्टॉफ द्वारा ग्राम रनई पर तस्दीक हेतु पहुँचे। जहाँ पर मुखबीर द्वारा इशारा करके बताने पर मंदिर के पास एक व्यक्ति हाथ में रखा पीटठू बैग एवं एक बैग पीठ में लटकाया हुआ मिला, जिसे थाना पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोचा एवं उससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रामनारायण ऊर्फ बबन पिता स्व० प्रेम साय,

निवासी छिंदिया का होना बताया, उक्त व्यक्ति की स्वतंत्र गवाहों के समक्ष उसकी तलाशी ली गई। जिस पर उसके कब्जे से बुप्रेनार्फिन (डलफिन) के 02 एमएल के 1000 नग इंजेक्शन कीमती 34800 रु० तथा एविल का 10 एमएल का 1000 नग वायल कीमती 23070 रू. कुल 57870 रु. अवैध रूप से बरामद किया गया है।

औषधि निरीक्षक द्वारा नशीली दवाओं के इंजेक्शन का परीक्षण कराया गया। औषधि निरीक्षक के अभिमत के आधार पर अभियुक्त का उक्त कृत्य धारा 22(सी) NDPS एनडीपीएस एक्ट के तहत अजमानतीय अपराध होने से उक्त आरोपी को दिनांक 14 अगस्त 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button