विभिन्न स्थानों मे तिरंगा यात्रा निकाली गई
राजगांगपुर :- 13 अगस्त 2024 मंगलवार को राजगांगपुर नगरपालिका की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई । आपको बताते चले इस अभियान की शुरुआत भारत सरकार की ओर से की गई है हर साल यह अभियान 13 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलता है इस अभियान के दौरान लोगों से अपील की जाती है कि वह अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। इसी क्रम मे आज राजगांगपुर फुटबाल मैदान से तिरंगा यात्रा रथ के साथ निकल कर पूरे शहर की परिक्रमा करते हुए वापस स्थानीय नगरपालिका कार्यालय पहुंची ।
गौरतलब है की हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोग सेल्फी पॉइंट मे तिरंगा लेकर सेल्फी खिचवाते बहुत उत्साहित दिखे ।
उक्त तिरंगा यात्रा अभियान मे राजगांगपुर नगरपालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी विक्टर सोरेन, नगरपालिका की अध्यक्ष माधुरी लुगुन, नोडाल अधिकारी ऐश्वर्या पानीग्राही, एनसीसी अधिकारी गिरीश चंद्र राऊत, प्रधान सर, सभी स्कूल के बच्चे, सहित स्वयं सहायक ग्रुप की महिलाये शामिल रहे ।
ज्ञात हो कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत 9 अगस्त 2024 से हो चुकी है और ये इसका तीसरा संस्करण है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री ने हर देशवासी से अपील कि है कि 15 अगस्त के दिन हर घर में तिरंगा जरूर फहराएं।