कटाईपाली सी में पालक शिक्षक मेगा बैठक में उमड़ा पालकों का सैलाब
शासन की सभी योजनाएं लोगों के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए होती हैं किन्तु जानकारी के अभाव में उसका लाभ धरातल स्तर पर लोगों को नहीं मिल पाता। ऐसे ही बहुत सारी योजनाएं शिक्षा विभाग में भी संचालित हैं जिन पर आज हमारे शिक्षक शिक्षिकायें आप सभी पालकों से चर्चा करेंगे और बताएंगे मैं आप सभी से अनुरोध करना चाहूंगी कि आप सब अपने बच्चों के लिए हमारे विद्यालय के साथ जुड़िए जिससे हम पढ़ाई के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार कर सकें उपरोक्त बातें जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टी एक्का मैम ने संकुल केंद्र कटाईपाली सी में आयोजित पालक शिक्षक मेगा बैठक में पालकों को संबोधित करते हुए व्यक्त की। आगे उन्होंने कृषि कार्य की व्यस्तता के बावजूद मेगा बैठक में उपस्थित होने पर पालकों को धन्यवाद दिया। उपस्थित पालकों को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रविशंकर सारथी ने भी संबोधित करते हुए बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए विद्यालय से जुड़ने की अपील किया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय कांवरपारा एंदुकला, प्राथमिक विद्यालय लोटान,प्राथमिक विद्यालय देऊरमार , प्राथमिक विद्यालय डोंगाभोना, माध्यमिक विद्यालय डोंगाभोना , प्राथमिक विद्यालय एवम माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी एवम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाईपाली सी के सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए। पालकों को मुख्य द्वार पर तिलक लगाकर गुलदस्ता भेंट कर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अभिनंदन करते हुए पंडाल तक लाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी मैम एवम विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पौधा रोपण भी किया गया।
पालकों के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने शासन की योजनाओं के साथ साथ 12 बिन्दुओं पर चर्चा किए।
इस अवसर पर पालकों ने भी अपने विचार साझा किए जिसका संकुल प्राचार्य राजीव गुप्ता ने स्वागत करते हुए विद्यालय के विकास के लिए रोड मैप बताया।
संकुल समन्वयक भुनेश्वर पटेल ने बच्चों ब शिक्षक शिक्षिकाओं के अच्छी व कमजोर बातों को बताने के लिए भी आग्रह किया जादुई पिटारा के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के लाभ पर चर्चा किया। पालकों ने आज के बैठक की भूरी भूरी प्रशंसा किए। संकुल प्राचार्य राजीव गुप्ता ने संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को सफ़ल बैठक के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि छुट्टी और बारिश दोनों ने हमारे शिक्षक शिक्षिकाओं के हौसले को नहीं डिगा पाया जिसका परिणाम आज हम सब को पालकों की उपास्थिति के रूप में दिखाई दे रहा है । इस सफलता के लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं। सभी अतिथियों व पालकों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समापन किया गया