छत्तीसगढ़

कार से मवेशियों को ठोकर मारकर फरार हुए आरोपी को कोतरारोड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार….

Advertisement
Advertisement
Advertisement

आरोपी कार चालक पर भारतीय न्याय संहिता और छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई….

रायगढ़ । कल दिनांक 04.08.2024 की रात्रि नेशनल हाइवे 49 ग्राम धनागर पर कलकत्ता ढाबा के पास कार क्रमांक BR 28-AD-7065 का चालक खरसिया की ओर से तेज रफ्तार से आते समय सड़क के बांयी ओर जा रहे मवेशियों को ठोंकर मारकर भाग गया जिससे सुभाष चंद पटेल (उम्र 48 वर्ष) की 05 मवेशी की मौत हो गई । घटना पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के संज्ञान में आने पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ को तत्काल वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये ।

इस संब में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा मवेशी मालिक सुभाष चंद पटेल की रिपोर्ट पर आरोपित वाहन चालक पर अप.क्र. 267/2024 धारा 325 BNS एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वाहन चालक का डिटेल निकलवाकर शीघ्र आरोपी वाहन चालक अंकित सिंह पिता कन्हैया सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी गोपालगंज जिला गोपालगंज बिहार हाल मुकाम क्रिस्टल ग्रीन कॉलोनी थाना जूटमिल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक हेमसागर पटेल, कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक चंद्रेश पांडेय, संदीप कौशिक, राजेश खांडे और घनश्याम सिदार शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button