गणतंत्र दिवस पर अमृत सरोवर तटों पर हुआ ध्वजारोहण

स्वच्छता व जल संरक्षण की ली गई शपथ
विकसित भारत – जी रामजी योजना की विस्तार से साझा की गई जानकारी
बलरामपुर, 26 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के अमृत सरोवर तटों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इसी कड़ी में जनपद पंचायत वाड्रफनगर अंतर्गत सभी अमृत सरोवर तटों पर गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रध्वज फहराकर देश की एकता, अखंडता एवं संविधान के प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई, स्वच्छता तथा जल संरक्षण के प्रति सामूहिक शपथ ली गई। सभी लोगों ने अपने ग्राम एवं आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने तथा जल स्रोतों के संरक्षण हेतु निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विकसित भारत-व्हीबी रामजी योजना के अंतर्गत चल रही योजनाओं एवं उनके उद्देश्यों के बारे में उपस्थित जनसमूह को विस्तार से जानकारी दी गई।

उपस्थित लोगों को बताया गया कि योजना ग्रामीण विकास, स्वच्छता, जल संरक्षण एवं आजीविका संवर्धन के माध्यम से देश को विकसित भारत की दिशा में अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
कार्यक्रम में संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, स्थानीय ग्रामीणजन एवं समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। सभी ने सक्रिय सहभागिता निभाई।





