भारतमाला परियोजना से चोरी छड़ खड़गाव के एक घर में मिला, पुलिस कर रही कार्यवाही

धरमजयगढ़ के खड़गांव से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही यहां पर चल रहें भारतमाला परियोजना सडक निर्माण कार्य से प्रतिदिन छड़ की चोरी हो रही थी जिसको लेकर सडक निर्माण कर रही कंपनी DBL बहुत दिनों से चोर कों खोजने का प्रयास कर रही थी।
इसी कड़ी में कंपनी के कर्मचारी कों सुचना मिली की खड़गांव के एक घर में चोरी का छड़ मौजूद हैं जिसको लेकर तत्काल वहा कर्मचारी पहुंचे और देखे की लम्बे समय से हो रहा चोरी का छड़ वहा मौजूद था और हाल ही में 1 बंडल चोरी छड़ भी वही मिला जिसकी सुचना पुलिस कों दी गई वही पुलिस आगे की जांच में जुट गई।
वही जब घर से चोरी हुए छड़ कों निकाला जा रहा था तब वहा करीब 1 लाख मूल्य तक का छड़ मौजूद था जिसको लेकर ज़ब घर वालों से पुछा गया तब उन्होंने बताया की थोड़े से रकम में उन्होंने किसी से खरीदा हैं अपने घर निर्माण के लिए। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही और किसने कार्यस्थल से छड़ निकाला और कौन वहा से लाकर छड़ कों बेचा इसका पता लगाया जा रहा हैं




