अंबिकापुर ब्रेकिंग : तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

अंबिकापुर के बिलासपुर चौक पर बुधवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक अत्यधिक रफ्तार में था और युवक को रौंदते हुए बिना रुके आगे बढ़ गया। दुर्घटना में युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान दीपक मानिकपुरी (38 वर्ष), निवासी मुक्तिपारा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। परिजनों के पहुंचते ही घटनास्थल पर मातम छा गया।
फिलहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।




