युवा जनसेवा संगठन ने सड़कों पर रह रहे गायों को पहनाया रेडियम बेल्ट

गायों के साथ साथ , लोगों की भी होगी दुर्घटना होगी कम
धरमजयगढ़ :- धर्मजयगढ़ में आज कल युवा जनसेवा संगठन अपने सक्रियता, जनसेवा और जनहित के मुद्दों को सुधार करवाने के लिए आवाज उठाने के नाम से काफी सुर्खियों में है । दरअसल युवा जनसंगठन का एक ही उदेश्य है, जनसेवा, लोकहित, जनकल्याण । इसी को अपना कर्म और धर्म मान कर युवा जनसेवा संगठन के युवा साथी बीते शाम नगर के विभिन्न सड़कों पर रह रहे गायों को रेडियम बेल्ट पहनाकर, उनकी एवं राहगीरों की सुरक्षा में एक बड़ा अहम कदम बढ़ाया है ।
आपको बता दे कि धर्मजयगढ़ नगर के नीचे पारा रोड, रायगढ़ रोड , क्लब मैदान में सैकड़ों गाय है, जो इधर उधर भटक रही है । इसके अलावा उन सभी गौ पालकों से भी निवेदन की है,की वे अपने पशुओं को अपने घर पर ही रखे । इसके साथ साथ शासन प्रशासन से भी निवेदन किए है कि, जिन गायों की मालिक है, उन तक ये जानकारी पहुंचाए कि, अपने अपने गायों को अपने घर ले जाए,
अन्यथा उन पर कार्यवाही या जुर्माने की मांग भी युवा जनसेवा संगठन ने की है । युवा जनसेवा संगठन के इस अनूठे पहल के, पूरे नगर एवं जिले चर्चा हो रही है । और आम जन भी इनके सभी कार्यों से प्रभावित होकर इनके साथ कदम से कदम मिला चलने को आगे आ रहे है ।





