बीजापुर मुठभेड़ : नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिस–नक्सली आमना-सामना जारी

अब तक 6 माओवादी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 02 और माओवादियों को मार गिराया गया है, जिससे अब तक मारे गए नक्सलियों की संख्या 06 हो गई है।
सुरक्षा बलों द्वारा घटनास्थल से कुल 06 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें 04 महिला माओवादी भी शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में घातक हथियार भी बरामद हुए हैं, जिससे नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम होने की पुष्टि हुई है।
🔫 बरामद हथियार
- AK-47
- इंसास राइफल
- कार्बाइन
- 303 राइफल
🆔 मारे गए माओवादियों की पहचान
अब तक जिन माओवादियों की पहचान हुई है, उनमें—
- DVCM दिलीप बेडजा
- ACM माड़वी कोसा
- ACM लख्खी मड़कम
- पार्टी सदस्य राधा मेट्टा
शामिल हैं। शेष 02 माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
🚨 सर्च ऑपरेशन जारी
सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी अन्य नक्सली की मौजूदगी या विस्फोटक सामग्री को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके। अधिकारियों के अनुसार ऑपरेशन पूरी सतर्कता के साथ जारी है।
बीजापुर पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने स्पष्ट किया है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल उन्मूलन अभियान पूरी दृढ़ता से आगे भी जारी रहेगा और शांति एवं सुरक्षा भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




