छत्तीसगढ़

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Advertisement

यातायात नियमों के पालन हेतु छात्रों ने दी जागरूकता की सीख

बलरामपुर,30 अगस्त 2025/ प्रदेश में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता आवश्यक है। इसी उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता मरकाम, जनपद अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा चेरवा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बलरामपुर श्री भानुप्रकाश दीक्षित, डीएमसी श्री रामप्रकाश जायसवाल, जिला परियोजना अधिकारी श्री हीरालाल पटवा, एडीपीओ श्री मनोहर लाल जायसवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री हरिशंकर सिंह, प्राचार्यगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपने-अपने तर्क रखने का अवसर दिया गया। एक पक्ष ने यातायात नियमों के पालन से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला  दूसरे पक्ष ने यातायात नियम के उल्लंघन से होने वाले दुष्परिणामों पर ध्यान केंद्रित किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने जोश और ऊर्जा के साथ अपने विचार रखे।उन्होंने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल खुद की, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा है। युवा पीढ़ी मे तेज रफ्तार और मोबाइल चलाते हुए वाहन चलाने की प्रवृत्ति सबसे अधिक है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है इसे रोकना जरूरी है।आज अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं सिर्फ लापरवाही के कारण होती हैं।इसके लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए यही जीवन रक्षा का कवच है।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के  छात्र-छात्राओं के मध्य वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी विषय के लिए सकारात्मक एवं  नकारात्मक दोनों पहलू होते है वैसे ही वाद-विवाद प्रतियोगिता महत्व दोनों पहलुओं की बात करना है। प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूलों के माध्यम से लोगों के मध्य जागरूकता लाना है। ताकि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए शासन द्वारा नियम बनाये गए है।

जिसे पालन करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है।  कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के तहत जिले में जितनी भी समस्या है उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने शिक्षको से बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर अच्छा नागरिक बनाने की बात कही ताकि बेहतर समाज का निर्माण करें। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ने प्रेरित किया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता का मूल्यांकन वरिष्ठ शिक्षकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति, विषय की समझ, तर्क और वक्तव्य कौशल के आधार पर परिणाम घोषित किया।प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में .उ. मा. वि. बरतीकला
वाड्र‌फनगर ने प्रथम, सेजेस हिन्दी मा. बलरामपुर ने द्वितीय एवं
सेजेस जरहाडीह ने बलरामपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ये तीनों विजेता प्रतिभागी  दल 6 सितंबर 2025 को संभाग स्तरीय वाद विवाद में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही शामिल होने वाले दलों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में 17 दलों के 170 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button