धरमजयगढ़ में दुकान के अंदर मारपीट, राजा खान सहित चार आरोपी गिरफ्तार, बलवे की धारा जोड़ी गई

नदी में नहाने के दौरान उपजा विवाद दुकान तक पहुंचा, ईंट से हमला कर चार को किया घायल
नदी में शुरू हुआ मामूली विवाद, दुकान में घुसकर की गई मारपीट
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खर्रा में मामूली विवाद ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया। शुरूआत एक नदी में नहाने के दौरान हुई कहासुनी से हुई, लेकिन शाम को आरोपियों ने एक मोबाइल दुकान में घुसकर युवक पर हमला कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा खान समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
दुकान के भीतर खींचकर की गई पिटाई, बीच-बचाव करने वालों पर भी हमला
घटना की शिकायत बायसी कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय तुषार राय ने दर्ज कराई। उसने बताया कि 12 जून को वह अपने साथियों के साथ ग्राम खर्रा की नदी में नहाने गया था। वहीं, राजा खान और उसके साथियों का वहां काम कर रहे मजदूरों से विवाद हो गया। शाम को इसी बात से नाराज़ होकर राजा और अमान खान, अमन दास की मोबाइल दुकान पर पहुंचे और गाली-गलौच करने लगे।
जब तुषार ने विरोध किया तो आरोपियों ने दुकान के अंदर घुसकर उसे खींचते हुए बाहर निकाला और बुरी तरह पीटा। बीच-बचाव करने आए विजन मंडन, गोलू भक्ता और बलवान सिंह पर भी ईंट से हमला किया गया, जिससे वे घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से हमलावर भागे, FIR में बलवा की धारा जोड़ी गई
घटना के दौरान शोर सुनकर अमन दास, प्रेम मंडल और बजरंग अग्रवाल ने हस्तक्षेप कर पीड़ितों को बचाया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। धरमजयगढ़ पुलिस ने तुषार राय की शिकायत पर अपराध क्रमांक 171/2025 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 296, 351(2), 115(2), 332(2), 191(2) और बलवा से संबंधित धाराएं जोड़ी हैं।
गिरफ्तार आरोपी—
- राजा खान, पिता स्व. महम्मुद खान, उम्र 25 वर्ष, निवासी मस्जिदपारा, धरमजयगढ़
- मोहम्मद सिराद शेख, पिता स्व. मो. खुर्शीद शेख, उम्र 29 वर्ष, निवासी मस्जिदपारा
- जाफर खान, पिता महम्मुद खान, उम्र 21 वर्ष, निवासी मस्जिदपारा
- राजकुमार उर्फ राजू मल्लिक, पिता स्व. हरिकृष्ण मल्लिक, उम्र 33 वर्ष, निवासी तराईमार
आरोपियों ने कबूल किया अपराध, ईंट का टुकड़ा बरामद
थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी चारों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध कबूल कर लिया है। राजा खान के पास से हमले में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा भी बरामद हुआ है।
अन्य आरोपी अभी भी फरार, पुलिस की दबिश जारी
पुलिस ने बताया कि अन्य हमलावरों की पहचान की जा रही है और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। जांच को प्राथमिकता देते हुए सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्त में लेने की कार्रवाई जारी है।




