राउरकेला में बड़ी चोरी का खुलासा, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

राउरकेला के छेन्ड थाना क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण पीएस केस संख्या-03/2026 दिनांक 02 जनवरी 2026 में दर्ज किया गया था, जिसे धारा 331(4)/305 बीएनएस से परिवर्तित कर धारा 331(4)/305/3(5) बीएनएस के अंतर्गत विवेचना में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर 2025 की रात करीब 10 बजे संध्यारानी मोहपात्रा (42), पत्नी नीलांचल मोहपात्रा, निवासी ग्राम खिलबादी (थाना सुरदा, जिला गंजाम) अपने परिवार के साथ शीतकालीन अवकाश के लिए भुवनेश्वर गई थीं। वे वर्तमान में प्लॉट नंबर एल-66, फेज-1, छेन्ड, थाना छेन्ड, राउरकेला (जिला सुंदरगढ़) में निवासरत हैं।
02 जनवरी 2026 को सुबह लगभग 4:15 बजे घर लौटने पर उन्होंने घर का मुख्य ताला और अलमारी टूटी हुई पाई। जांच करने पर पता चला कि अज्ञात चोरों द्वारा 30 हजार रुपये नकद, चांदी की थालियाँ, दो जोड़ी चांदी की पायल, सात जोड़ी पैर की बालियाँ, चार झुमके तथा दो कलाई घड़ियाँ चोरी कर ली गई हैं। चोरी गए सामान की कुल अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई गई है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों —
- चंदन सिंह (33), पिता स्व. सुरेश सिंह
- काशीनाथ माझी (36), पिता स्व. मंगल माझी
दोनों निवासी मालगोदाम वार्ड नंबर-9, थाना उदितनगर, राउरकेला, जिला सुंदरगढ़ (ओडिशा) — को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से बरामद सामान
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चांदी की प्लेट, दो चांदी की जीना, दो जोड़ी चांदी की पायल, 14 फुट रिंग, 6 नग बाली के फूल, एक चांदी की कलाई की अंगूठी, एक सुनहरे रंग की कलाई घड़ी, चोरी में प्रयुक्त होंडा ग्राज़िया स्कॉटी (क्रमांक OD-14-AB-4389) तथा 3,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
शातिर अपराधी निकला चंदन सिंह
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी चंदन सिंह एक कुख्यात अपराधी है, जिसके विरुद्ध उदितनगर, आर.एन. पल्ली, तंगरपल्ली, बंदामुंडा और छेन्ड थानों में चोरी, लूट, घर-तोड़फोड़, आर्म्स एक्ट एवं अन्य गंभीर धाराओं में 30 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें कई मामले धारा 457/380, 392, 379, 399/402 आईपीसी सहित गंभीर अपराधों से जुड़े हैं।




