बिरमित्रपुर में सनसनीखेज वारदात, शराब के लिए मना करने पर बेटे ने की पिता की नृशंस हत्या

बिरमित्रपुर | 04 जनवरी 2026
बिरमित्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहाबांस हर्दा टोली गांव में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नशे के आदी बेटे ने अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में आक्रोश और भय का माहौल है।
पुलिस ने इस मामले में बिरमित्रपुर थाना कांड संख्या 06/26, दिनांक 03 जनवरी 2026, धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पारिवारिक विवाद ने लिया खौफनाक मोड़
मिली जानकारी के अनुसार, बरहाबांस गांव निवासी अर्जुन कुजूर (लगभग 35 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार रात करीब 9 बजे उसके चाचा समरा कुजूर (55) और उनके पुत्र सूरज उर्फ स्वराज कुजूर (28) के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद समरा कुजूर का शव उनके कमरे के अंदर संदिग्ध अवस्था में पाया गया।
शराब के लिए मना करने पर की हत्या
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सूरज कुजूर शराब का आदी था और आए दिन अपने पिता से झगड़ा व मारपीट करता था। शनिवार रात शराब पीने के लिए पैसे या शराब देने से मना करने पर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद आरोपी ने अपने ही पिता की हत्या कर दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही बिरमित्रपुर थाना प्रभारी राम प्रसाद नाग पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच पुलिस अधिकारी निरुपमा महापात्र द्वारा की जा रही है।
शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
गांव में आक्रोश का माहौल
इस हृदयविदारक घटना को लेकर गांव के लोगों में आरोपी बेटे के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।




