छत्तीसगढ़

गौरेला पुलिस द्वारा अंधे क़त्ल की गुत्थी 03 दिवस में सुलझाई, सगे बड़े भाई ने की थी हत्या

Advertisement

थाना गौरेला क्षेत्र अंतर्गत घटित एक गंभीर अंधे क़त्ल के प्रकरण में जिला पुलिस गौरेला–पेंड्रा–मरवाही द्वारा त्वरित, सटीक एवं प्रभावी विवेचना करते हुए मात्र 03 दिवस के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

प्रकरण में अपराध क्रमांक 01/2026, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। यह घटना दिनांक 31.12.2025 की रात्रि 22:00 बजे से दिनांक 01.01.2026 के प्रातः 05:00 बजे के मध्य घटित होना पाई गई।

घटना का विवरण

मृतक चंद्रभान सिंह उरेती, पिता जयपाल सिंह, उम्र 29 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 10, लमराटोला बरवासन, पोस्ट हर्री, थाना गौरेला, जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (छ.ग.) का शव उसके घर के सामने संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया। मृतक के सिर, चेहरे, गले एवं कान में गंभीर चोटों के स्पष्ट निशान पाए गए, जिससे प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ कि मृतक की निर्मम हत्या की गई है।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाना गौरेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां पंचनामा कार्यवाही, मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा घटनास्थल से आवश्यक भौतिक एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्रित किए गए। प्रारंभिक तौर पर आरोपी अज्ञात होने से यह प्रकरण अंधा क़त्ल बन गया था।

विवेचना एवं पुलिस की कार्रवाई

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार खिलारी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल के पर्यवेक्षण में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गौरेला श्री श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में थाना गौरेला पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के व्यक्तियों से पूछताछ, मृतक के पारिवारिक व सामाजिक संबंधों की जांच, तकनीकी साक्ष्यों एवं परिस्थितिजन्य तथ्यों का गहन विश्लेषण किया गया। विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतक एवं उसके बड़े भाई के मध्य पारिवारिक विवाद एवं आपसी तनाव की स्थिति बनी हुई थी।

आरोपी की पहचान एवं गिरफ्तारी
सघन पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि मृतक की हत्या उसके सगे बड़े भाई—चेतन सिंह उरेती पिता – जयपाल सिंह,उम्र – 42 वर्ष,निवासी – वार्ड क्रमांक 10, लमराटोला बरवासन, पोस्ट हर्री, थाना गौरेला, जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (छ.ग.) द्वारा की गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

कार्यवाही में सम्मिलित पुलिस टीम
इस संपूर्ण कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक श्री सौरभ सिंह द्वारा किया गया। टीम में उप निरीक्षक सनत मात्रे, राम निवास राठौर सहा.उप निरी. गोपाल डहरिया, आरक्षक कौशलेन्द्र बघेल सक्रिय रूप से शामिल रहे।विवेचना में सायबर सेल जिला गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (छ.ग.) से— आरक्षक राजेश शर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा,हर्ष गहरवार द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button