छत्तीसगढ़

सेवानिवृत कर्मी डिजिलट स्कैम से बचें किसी से ओटीपी शेयर न करें-डीआरएम

Advertisement

चक्रधरपुर रेल मंडल के 47 रेल कर्मियों के विदाई समारोह में अधिकारियों ने दिए सेवानिवृत कर्मियों को स्वास्थ्य और सुगम जीवन जीने के टिप्स्े

चक्रधरपुर । सेवानिवृत कर्मी डिजिटल स्कैम से बचें किसी भी अंजान व्यक्ति से बैंक पीपीओ आदि से सबंधित ओटीपी या अथवा जानकारी शेयर न करें। रेलवे कर्मचारी दो मोबाईल फोन का उपयोग करें। बैंक से जुड़ी मोबाईल फोन का केवल बैंक से संबंधित कार्यो के लिए उपयोग करें और एक मोबाईल का बातचीत के लिए उपयोग करें। बैंक से जुड़े मोबाईल से किसी भी अंजान व्यक्ति को ओटीपी शेयर न करें चाहे वह मैं(डीआरएम) क्यों न हूं।

यह बात आज चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने महात्मागांधी सभागार में आयोजित चक्रधरपुर रेल मंडल के 47 सेवानिवृत कर्मियों के विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कहा। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह में मंडल के तीन सेवानिवृत कर्मियों के साथ डिजिटल स्कैम हुआ है। यह बहुत ही दुखद घटना है। बारंबार जागरुक किए जाने के बाबजूद रेलकर्मी डिजिटल स्कैम का शिकार हो रहे हैं। उनकी जीवन भर की गाढ़ी कमाई चंद गलती के असमाजिक तत्वों के हाथों चली जा रही है। 

उन्होंने कहा कि अपने परिवार के सदस्यों को छोड़ बैंक से जुड़ी जानकारी किसी से शेयर न करें। उन्होंने सेवानिवृत कर्मियों से किसी प्रकार की दिक्कत होने पर अधिकारियों से मिलने और अपनी समस्या उनके साथ शेयर करने का आह्वान किया और कहा कि रेलवे अघिकारी आपकी सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। उन्होंने सेवानिवृत कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य और कुशल सेवानिवृत जीवन की कामना की। इस अवसर पर अन्यों में से सिनियर डीपीओ ने भी डिजिटल स्कैम के बचने को कहा।

उन्होंने पिछले दो माह में तीन सेवानिवृतकर्मियों के साथ एक कर्मी का 5 लाख रुपया डिजिटल स्कैम किए जाने की बात कही। उन्होंने सेवानिवृत कर्मियों की कुशल जीवन और स्वास्थ्य की कामनी की और नववर्ष की बधाई दी। समारोह में सिनियर डीईई टीआरडी चंद्रशेखर,डीपीओ ए एन मिश्र एडीएफएम बी के धुरुवा ,एडीएमओ डा. राकेश तांडी, डा. प्रिंसी एम ने भी सेवानिवृत कर्मियों को सेवानिवृत के बाद स्वास्थ्य जीवन जीने के गूर बताए। कार्यक्रम में 47 सेवानिवृतकिर्मयों के सिलसिलेवार ढंग से सेवानिवृति से जुड़े दस्तावेज, पेंसन पेपर, मेडिकल कार्ड सहित भारतीय रेलवे का लोगो लगा बैग प्रदान किया गया।

सेवानिवृत कर्मियों ने अपने अपने कार्याकाल का अनुभव शेयर किया
समारोह में मुख्य रुप से टाटानगर के सिनियर लोको पायलट वलवीर सिंह ने प्रतिकूल परिस्थिति में अपने समर्पित कार्य का अनुभव किया। अपने ट्रनिंग स्कूल में कार्यकाल के दौरान उन्होंने कठिन परिस्थितियों में ए एलपी को प्रशिक्षण प्रदान किया और वे आज लोको पायलट और सिनियर लोको पायलट के तौर पर कार्यरत है।

उन्होंने विभाग के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के सहमति के बाबजूद उनका दो इंक्रिमेंट दिए बिना सेवानिवृत देने की बात डीआरएम के सामने जिक्र किया जिससे डीआरएम हुरिया ने उन्हें अपने कार्यालय में आकर मुलाकात करने तथा उसका समाधान करने का आश्वासन दिया। समारोह के पूर्व कार्मिक विभाग के कर्मियों ने डीआरएम सहित अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button