कारमेल उच्च वद्यिालय में धूम धाम से मनाया गया क्रिसमस मिलन ,

प्रभु यीशु मसीह के त्याग और बलिदान की प्रेरणा लेकर मानव सेवा का किया आहवान,
बच्चों ने दी यीशु मसीह के जीवनी पर नृत्य नाटक की प्रस्तुति ,
क्राफ्ट प्रतियोगिता के सफल छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर कारमेल उच्च वद्यिालय में शनिवार को क्रिसमस मिलन धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में सुबह 10 बजे प्रभु यीशु मसीह के स्मृति में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं एवं शक्षिक शक्षिकिाओं के द्वारा सामूहिक प्रार्थना किया गया। प्रार्थना सभा में मुख्य रूप से कारमेल स्कूल कैंपस की प्रभुख सस्टिर अनिमा के द्वारा बच्चों को आशीर्वचन दिया गया। उन्होंने बच्चों को सही मार्ग में चलने की प्रेरणा दीं।
उन्होंने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ने के लिए ईश्वर का स्मरण करते हुए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होंने यीशु मसीह के मानव सेवा त्याग और बलिदान का जक्रि करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर स्कूल के कक्षा 9 और 10 के छात्र छात्राओं के द्वारा यीशु मसीह के जीवनी पर एक नृत्य नाटक की प्रस्तुति दी जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। इसके पश्चात प्रत्येक कक्षाओं के छात्र छात्राओं के द्वारा अलग अलग ग्रुप में सामूहिक नृत्य और संगीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व में क्रिसमस को लेकर आयोजित क्राफ्ट प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं शांता क्लॉज के द्वारा पारंपरिक पोशाक में बच्चों के बीच प्रेम और शांति का संदेश के साथ साथ उपहार वितरण किया गया। कार्यक्रम में शक्षिक शक्षिकिाओं के द्वारा भी नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी है। कार्यक्रम में चरनी, क्रिसमस ट्री एवं क्रिसमस त्योहार से जुड़ी वस्तुओं का आकर्षक प्रर्दशनी लगाई गई।
कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल सस्टिर सरिता, कारमेल बालिका मध्य विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर फ्रांसिस्का, कारमेल बालक मध्य विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर वलेरिया, शिक्षिका सिस्टर पुष्पा, एरिका बा, एंजेला एक्का, किरण जोजो, आशा माधुरी बारला, अनीता तुड़ुवार, अमिता बारला, मंजुला केरकेट्टा, अंजू अनुपा लकड़ा , गणेश महतो, रोहित महतो, अविनाश पूर्ति, अमित मुंडू, आदि उपस्थित थे।





