चक्रधरपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान

डीआरएम ने रैली और झाड़ू लगाकर किया स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक, 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से बापू जयंती 2 अगस्त तक चलाया जाएगा यह अभियान
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक देश भर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बुधवार को डीआरएम तरुण हुरिया ने मंडल के तमाम विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान इतवारी बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जहां स्वच्छता ही सेवा है का लक्ष्य लेकर प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने तथा साल में 100 घंटे का स्वच्छता के प्रति श्रमदान करने का संकल्प दिलाया गया। सभी लोगों को माइकिंग के जरिए गिला व सूखा कचरा हरा व नीला डस्टबिन में डालने की सलाह दी गई। इस मौके पर डी आर एम हुरिया ने कहा कि स्वच्छता पर सबको ध्यान केंद्रित करना चाहिए। जिससे हमारा घर वह आसपास के इलाका स्वच्छ रह सके। डीएमई एनआरएचएम के तत्वाधान मे आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में डीआरएम के नेतृत्व में मंडल के तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर से एक विशाल रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। रैली में भारत स्काउट एवं गाइड चक्रधरपुर शाखा के अधिकारी कैडेट स्वच्छता से संबंधित स्लोगनों के तख्ता के साथ शामिल होकर लोगों जागरूक किया। इस अवसर पर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के समीप में झाडू लगाया गया। रैली में मुख्य रूप से मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया , सीनियर डीपीओ डॉ ऋषभ सिन्हा, सीनियर डीईएन कॉर्डिनेशन राम प्रताप मीणा, सीनियर डीएमई राजीव रंजन रसिक डीएमई पी के मिश्र, सीनियर डी एस सी पी शंकर कुट्टी, ए एससी ए सी सिन्हा, आर पी एफ के थाना प्रभारी कमलेश कुमार सोरेन , सीनियर डी ईई ओपी एस के मीणा समेत बड़ी संख्या आरपीएफ एवं अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। इस अभियान के तहत शुक्रवार को साइक्लोथन रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा जिसमें मंडल के डी आर एम सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे।





