डीआरएम ने किया डांगोवापोसी-नोवामुंडी रेल खंड का दौरा,

डांगोवापोसी क्रू लॉबी और रनिंग रुम की सुविधाओं को किया निरीक्षण
नोआमुंडी में रेल कर्मियों के लिए टाटा स्टील के द्वारा निर्मित र्क्वाटरों का किया उद्घाटन
चक्रधरपुर । रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगोवापोसी रेल खंड का दौरा किया। वे सोमवार सुबह शालीमार से लाईट गूडस वाहन से अपने निरीक्षण दस्ता अधिकारियों के साथ डांगोवापोसी पहुंचे और डांगोवापोसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। वे स्टेशन के यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। जीएम ने क्रू एंड गार्ड लॉबी, रनिंंग का निरीक्षण किया।

रनिंग रुम की व्यवस्था एवं वहां दी जाने वाले लोको पायलटों की सुविधाओं को जायजा लिया। इसके बाद वे अधिकारियों के साथ रेलवे कालोनी का दौरा। रेलवे कालोनी की व्यवस्था एवं नवनिर्मित क्वार्टरों का निरीक्षण किया। जीएम ने बड़ा जामदा बडबिल, जुरुली और नोआमुंडी रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। इस अवसर पर चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया, एडीआरएम विनय कुजुर, सिनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी, सिनियर डीईई टीआरडी चंद्रशेखर, सिनियर डीईएन कोर्डिनेशन आर पी मीणा, मंडल सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी सहित तमाम विभाग के अधिकारी शामिल थे।

रेल कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
डांगोवापोसी की विभिन्न समस्याओं को लेकर मेंस यूनियन डांगोवापोसी शाखा के नेतृत्व रेलकर्मियों ने जीएम अनिल कुमार मिश्रा से मुलाकात की एवं कई मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। मांगो में डांगोवापोसी स्वास्थ्य केंद्र में महिला रोग और बाल रोग चिकित्सा विशेषज्ञों की नियुक्ति, नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में रेल कर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए ओपीडी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, लोडिंग बहुल डांगोवापोसी रेल खंड 120 निर्धारित किलोमीटर भत्ता को हटाकर ईओएल सिस्टम लागू करने मांग की।

रनिंग कर्मचारियों के लिए बडबिल, गुवा जुरुली और बांसपानी में जीडीआर चेकिंग सिस्टम नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए वे असग पाथ वे निर्माण की मांग की है। डांगोवापोसी रेलवे कालोनी में क्वार्टरों कमी एवं मौजूदा क्वार्टरों की हालत काफी खस्ताहाल होने कारण रेकर्मियों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा रेल प्रसाशन की ओर से एक संयुक्त कमेटी का गठन कर सर्वे करने एवं डांगोवापोसी में कर्मचारियों के आवश्यकता अनुसार क्वार्टरों का निर्माण एवं खस्ताहाल क्वार्टरों का मरम्मत कर कर्मियों के बीच आबंटन करने की मांग की।
डांगोवापोसी लॉबी में बाईक स्टेंड नहीं होने के कारण रेल कर्मियों को खासकर रनिंग कर्मियों को वाहन इत्यादि रखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसके फलस्वरुप लॉबी परिसर में बाईक स्टेंड निर्माण की मांग की। इसके अलावा चक्रधरपुर रेल मंडल में डीआरएम के द्वारा बंद कर कर दिए गए जोनल व मंडल स्तरीय स्थानांतरण पर पूर्नविचार की मांग की है। डांगोवापोसी में जीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान मेंस यूनियन के डागोवापोसी शाखा के जितेंद्र कुमार, सर्वजीत कुमार, संजय राउत, अमित कुमार 11 ,विवेक महतो, नागेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार सोनू कुमार, जितेंद्र कुमार-4 , सतीश कुमार, मुकेश कुमार राम,मनीष कुमार, एन आई मंडल, संदीप गागराई, नीतेश कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
जाीएम ने किया नोआमुंडी में टाईप-2 स्टाफ क्वार्टरों का उद्घाटन
नोआमुंडी रेलवे क्षेत्र में रेल कर्मियों के लिए टाटा स्टील लिमिटेड के द्वारा निर्मित टाईप-2 स्टॉफ क्वार्टरों का उद्घाटन जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने विधिवत पूजा अर्चना व फीता काटकर किया। इस अवसर पर चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया एवं न्टाटा स्टील लिमिटेड नोआमुंडी के अधिकारी व बड़ी संख्या में रेलकर्मी मौजूद थे।





