झारखंड

खरसांवा काली मंदिर में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 28 जनवरी से, शांतिकुंज हरिद्वार से खरसांवा पहुंची ज्योति कलश रथ

Advertisement

चक्रधरपुर। गायत्री परिवार प्रखंड समन्वयक समिति, खरसांवा द्वारा 28 से 31 जनवरी तक खरसांवा सरकारी काली मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का नेतृत्व अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की शाखा खरसावां के द्वारा किया जा रहा है। महायज्ञ के मुख्य जजमान शिवचरण दास एवं उनकी धर्मपत्नी स्नेहलता देवी, साथ ही तिलक महतो और उनकी पत्नी मंजू देवी होंगे।

गायत्री परिवार के संस्थापक सदस्या माता भगवती देवी के जन्मशताब्दी के अवसर पर इस महायज्ञ का आयोजन पुरोहित सियाराम पंडित और गायत्री परिवार के सिंहभूम प्रमुख डा. मनोज कुमार प्रधान के सानिध्य में किया जाएगा।

इस आयोजन को लेकर शांतिकुंज हरिद्वार से एक ज्योति कलश रथ खरसांवा पहुंचा, जिसके बाद भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल कुमार प्रधान, तिलक महतो, विभिषण प्रधान, बसंती महतो, शांतनू प्रधान और बिट्टू प्रधान ने ज्योति कलश रथ का नमन करते हुए उसका भव्य स्वागत किया और रामगढ़ पहुंचे।

इस महायज्ञ में बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होने का आह्वान किया गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button