कलेक्टर ने निष्क्रिय खातों की लंबित राशि शासन खाते में जमा करने के दिए निर्देश

देरी होने पर संबंधित विभाग प्रमुखों का दिसंबर माह का रोका जाएगा वेतन
बलरामपुर, 15 दिसम्बर 2025/ राज्य शासन द्वारा विभिन्न विभागों में लम्बे समय से निष्क्रिय पड़ी योजनाओं से संबंधित इनऑपरेटिव बैंक खातों एवं डीफ गवर्नमेंट बैंक खातों को तत्काल ऑपरेटिव बैंक खातों में परिवर्तित करने के निर्देश दिए गये हैं। यदि बैंक खातों में शेष राशि का उपयोग नहीं किया जाना है तब की स्थिति में वित्त विभाग के नियमानुसार सभी विभाग अपनी लंबित राशि को कोषालय अधिकारी के माध्यम से शीघ्र शासन के खाते में जमा करने के निर्देश है।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने सर्व कार्यालय प्रमुख एवं आहरण संवितरण अधिकारियों से इस संबंध में की गई कार्यवाही की अद्यतन जानकारी दो दिवस में जिला कोषालय में प्रस्तुत करने को कहा है। उक्त निर्देश के संबंध में किसी भी प्रकार की देरी अथवा अपूर्णता की स्थिति में संबंधित विभाग प्रमुखों का दिसंबर माह का वेतन रोक दिया जाएगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अतिशीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कोषालय अधिकारी श्री डी.पी. सोनी ने बताया कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो जिला कोषालय अधिकारी या एलडीएम से संपर्क कर समस्या का समाधान लिया जा सकता है।





