कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सम्पन्न

राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के साथ बैठक की हुई शुरुआत, अधिकारियों ने किया सामूहिक गायन
एसआईआर, धान खरीदी सहित शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रगति की हुई समीक्षा
अंबिकापुर 9 दिसंबर2025/कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान के साथ हुई, समस्त अधिकारियों ने सामूहिक गायन किया। कलेक्टर श्री भोसकर के निर्देशानुसार अब प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली समय सीमा की बैठक में इसी प्रकार राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का गायन किया जाएगा। 
समय सीमा की बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर श्री भोसकर ने एसआईआर कार्य के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि 11 दिसम्बर तक गणना प्रपत्रों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के शत-प्रतिशत सत्यापन कार्य पूर्ण किया जाना है, इसलिए प्राथमिकता के साथ गम्भीरतापूर्ण ढंग से कार्य किए जाएं। इस दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया के दौरान अनेक पंजीकृत किसानों के खसरा नंबर एग्रीस्टैक पोर्टल से नहीं जुड़े होने के कारण किसानों को धान विक्रय में समस्या हो रही है। इसलिए अधिकारी जल्द से जल्द एग्रीस्टैक पोर्टल पर दर्ज कराने कृषकों को प्रेरित करें, सभी धान खरीदी केंद्रों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराएं, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, अधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग करें।

जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को टोकन कटवाने में किसी प्रकार की समस्या ना हो। खरीदी सुचारू, पारदर्शी तथा समयबद्ध रूप से संचालित रहे। उन्होंने धान खरीदी से संबंधित सभी अधिकारियों को खरीदी केंद्रों के नियमित निरीक्षण हेतु निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को कहा कि बच्चों को मिड डे मील में गुणवत्तायुक्त पौष्टिक भोजन दिया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई तथा प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान पीएम आवास योजना के प्रगति, कलेक्टर जनदर्शन, जन चौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल आदि पर विस्तृत समीक्षा की गई।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री राम सिंह ठाकुर, श्री अमृत लाल ध्रुव, नगर निगम कमिश्नर श्री डी एन कश्यप एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।





