छत्तीसगढ़
कांग्रेस SiR समन्यवक राकेश मसीह और कांग्रेसी नेताओं ने क्या निरीक्षण

SIR के तहत भाग संख्या 16,
17, 18,34 एवं 37 के ASD सूची का नगर पंचायत मरवाही में विभिन्न BLA पार्षद एवं राजनीतिक पदाधिकारियों के समक्ष प्रदर्शन एवं चस्पा किया गया।
कांग्रेस पार्टी ने एसआइआर वाले राज्यों में कांग्रेस इकाईयों से बड़ी संख्या में अपना बूथ लेवल एजेंट यानि बीएलए नियुक्त की है ताकि संगठन क ढांचा मजबूत हो इस चिंता के मद्देनजर कमजोर संगठन ढांचे वाले राज्यों के गांव-पंचायतों तक एसआइआर को लेकर कांग्रेस की ओर से जागरूकता पदयात्रा निकालने के विकल्प पर गौर करने की पैरोकारी शुरू हो गई है।
इसी क्रम में आज Gpm जिला में निरीक्षण किया गया
राकेश मसीह Sir समन्वयक कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल किसान नेता विनय चौबे पार्षद शमीम शेख आदिवासी नेता भानु ओट्टीवी गांव गांव जा के निरीक्षण किया





