प्राचार्य पद पर एस पी भारती पदोन्नत हुए स्कूल में अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन

स्कूल में पहली बार अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन और शिक्षकों में दिखा उत्साह “
लक्ष्मीनारायण लहरे
सारंगढ़ । सारंगढ़ जिला मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को मिला पूर्णकालिक प्राचार्य मिला । विद्यालय परिवार में हर्ष देखने को मिला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर में पूर्णकालिक प्राचार्य के रूप में पदोन्नति होने के पश्चात
व्याख्याता एस पी भारती की पदोन्नत हुई।
शनिवार 29 नवम्बर को अपरान्ह में उन्होंने विद्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया विद्यालय के शिक्षक गण व समस्त छात्र – छात्राओं ने अपने नवपदस्थ पूर्णकालिक प्राचार्य जी का स्वागत किया ।
व्याख्याता एस पी भारती शास. कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय कोसीर में ही व्याख्याता रहे और प्रभारी प्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे वे वरिष्ठ व्याख्याता रहे हैं पदोन्नत होकर कोसीर में ही यथावत कोसीर में ही अपने प्राचार्य की जिम्मेदारी सम्हाल लिए है।सहज सरल एवं कर्तव्यनिष्ठ तथा अनुशासित व्याख्याता के रूप में जाने जाते हैं ।
प्राचार्य की पदभार संभालने के पूर्व व्याख्याता रामेश्वर प्रसाद जांगड़े के मार्गदर्शन में व्याख्याता एस पी भारती के स्कूल पहुंचते ही द्वार पर शिक्षकों और छात्रों ने आरती उतारकर पुष्प गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किए । वहीं स्कूल परिसर में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । सर्व प्रथम मां सरस्वती की तैल चित्र में पुष्प अर्पित कर अभिनंदन समारोह का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम को व्याख्याता रामेश्वर प्रसाद जांगड़े आगे बढ़ते हुए प्राचार्य एस पी भारती के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यों को अवगत कराए ।
स्कूल और कोसीर संकुल के शिक्षक पहुंचे हुए शिक्षकों में स्वागत किया और पूरे स्कूल में हर्ष देखा गया । एस पी भारती वरिष्ठ व्याख्याता से अब प्राचार्य की पदभार सम्हाल लिए है । एस पी भारती की जीवन पर प्रकाश डाले तो उनका पूरा नाम शिव प्रसाद भारती ही उनके पिता का नाम स्वर्गीय अजीत राम भारती माता का नाम स्वर्गीय श्रीमती भूरी भाई भारती उनका जन्म किसान परिवार में जन्म हुआ उनका जन्म 25 अगस्त 1966 को कोसीर मुख्यालय के भाठागांव में हुई उनकी शिक्षा
एम ए हिंदी ,अर्थ शास्त्र ,इतिहास , बी एड रहा ।वे 1993में शिक्षक बने शहडोल के ब्यौहारी में पदस्थ हुए ।
1995 में उच्च वर्ग शिक्षक बन कर कोसीर पहली बार पहुंचे ।2005 में प्रधान पाठक रहे ।2008 में व्याख्याता हुए 27 नवंबर 2025 को पदोन्नत होकर प्राचार्य बने एक लंबी इंतजार के बाद आखिर पदोन्नत हुए हैं । प्राचार्य एस पी भारती ने अपने जीवन के संघर्षों को अभिनंदन समारोह में सहजता से बताते हुए विद्यार्थियों में उत्साह भरे । उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन की यादों को बताएं उसमें प्रमुख वे 1988 में दिल्ली परेड में आर डी सी में सम्मिलित हुए थे ।
वे मानते हैं शिक्षक को कब खुशी होती है जब उसके पढ़ाए विद्यार्थी कुछ बनते हैं और समाज के लिए अपना जीवन जीते हैं । अभिनन्दन समरोह में वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे , व्याख्याता नवधा कोशले , रामेश्वर प्रसाद जांगड़े, उत्तम कुर्रे, गंगाधर बैरागी , अरुण रात्रे,प्रियंका तिग्गा , बसंती भगत, गोवर्धन सोनी , अमित तिग्गा , नर्सिंग श्रीवास , बेद प्रकाश आनन्द , लक्षण चंद्रा, मिरि जी और संकुल के शिक्षक उपस्थित रहे ।




