आखिर कब होगा एडूपुल से छाल 6 किमी की सड़क निर्माण

मुन्ना महन्त✍️
छाल:- एडू पुल चौक से छाल तक की 6 किमी सड़क का काम अभी शुरू नही किया गया जबकि इसकी निर्माण के लिए दर्जनों आंदोलन हो चूका है यहाँ तक कि स्कूली बच्चे तक सड़क मे उतरकर चक्काजाम कर चुके है बावजूद इसके अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं किये विभाग द्वारा बताया गया था की बारिस के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा
क्षेत्र के ग्रामीण निराश हो गए है कि अब इसकी निवेदन का शिकायत किससे करें ग्रामीण अपना काम छोड़कर सड़क निर्माण के लिए आंदोलन करें या किसी जिम्मेदार अधिकारी को बार बार निवेदन करें एडू पुल चौक से छाल तक सड़क मे लोग मज़बूरी के कारण सफर कर रहे है छाल तहसील हॉस्पिटल थाना बैंक स्कुल आदि से क्षेत्र के दर्जनों गॉव के ग्रामीण आश्रित होने के कारण जाना मज़बूरी हो जाता है
खरसिया पत्थलगांव तक की सड़क की टेंडर की मियाद ख़त्म हुए तीन साल हो गया है जबकि इस 6 किमी की बात छोड़ दे तो बाकि का काम 80 प्रतिशत हो गया है और इस 6 किमी को अभी शुरुवात तक नही किया गया जबकि इन 6 किमी के लिए सबसे ज्यादा आंदोलन हो चूका है
एडूपुल से छाल तक रोड मे एस ई सी एल की भारी वाहनों का दबाव अधिक है जिससे यहां धूल डस्ट के कारण लोगों मे प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है यहां लोगों का व्यापार मे काफ़ी असर पड़ा ख़राब सड़क के कारण यहां आये दिन जाम लग जाता है जिससे सुबह स्कुल बस भी प्रभावित हो जाते है





