
संविधान दिवस पर ग्राम में श्रद्धांजलि
खरसिया, रायगढ़: ग्राम पंचायत तेलीकोट में संविधान दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम के प्रवेश द्वार पर बाबा साहेब की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई।

पंचायत भवन में पुष्पांजलि
इसके बाद पंचायत भवन में बाबा साहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी उपस्थित ग्रामीणजन ने डॉ. अंबेडकर के योगदान और संविधान के महत्व को याद किया।

मुख्य अतिथियों और प्रतिनिधियों की भागीदारी
कार्यक्रम में ग्राम की सरपंच आरती मोनू सिदार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बोधीदास महंत एवं ललितदास महंत, पंचायत प्रतिनिधि दिलीप महिष, अरविंद बंजारे, युवराज बंजारे, विकास डॉक्टर और राहुल बंजारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
संविधान के आदर्शों को अपनाने का संदेश
उपस्थित वक्ताओं ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी नागरिकों से इसके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि संविधान हमें समानता, न्याय और लोकतंत्र के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है।




