बलरामपुर: प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने वर्षांत से पहले लंबित अपराधों का समाधान सुनिश्चित करने की समीक्षा बैठक ली

थाना/चौकी प्रभारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करने और महिला व बच्चों से संबंधित अपराधों में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश
लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा:
बलरामपुर में प्रभारी पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार खिलारी (भापुसे) ने शुक्रवार, 28 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में थाना/चौकीवार लंबित अपराध, लंबित मर्ग, लंबित चालान और लंबित शिकायतों की स्थिति पर बारीकी से चर्चा की गई।

समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश:
बैठक में प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने पुराने लंबित प्रकरणों के विवेचकों को फटकार लगाते हुए समय सीमा निर्धारित कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक थाने को वर्षांत से पहले लंबित मामलों का अधिकतम समाधान करना होगा।
थाना प्रभारियों को वर्षांत लक्ष्य:
बैठक में थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे लघु और प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों का विश्लेषण करें और थानों में लंबित अपराध व शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को समय पर न्यायालय में पेश किया जाए और यदि किसी कारणवश हवालात में रखना पड़े तो उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।

महिला एवं बाल अपराधों पर विशेष जोर:
प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने महिला और बच्चों से संबंधित अपराधों में तीव्र और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।
थाना विजिट और मर्ग समीक्षा:
उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों को थानों का विजिट कर लंबित अपराध डायरी, मर्ग डायरी और लंबित चालान की समीक्षा करने का निर्देश दिया। फाइल योग्य मर्ग को फाइल कराया जाए और नए पंजीकृत अपराधों को तत्काल दर्ज किया जाए। स्थानीय और वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों की त्वरित जांच और रिपोर्ट भेजना अनिवार्य किया गया।
वर्षांत तक शत प्रतिशत समाधान:
प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्ष 2025 समाप्त होने से पहले लंबित मामलों का 100 प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त लंबित शिकायतों पर अभियान चलाकर उनका समाधान किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विश्वदीपक त्रिपाठी, एसडीओपी रामानुजगंज बाजीलाल सिंह, एसडीओपी कुसमी इमानुएल लकड़ा, एसडीओपी बलरामपुर मोहम्मद याकूब मेनन सहित जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों और एसपी कार्यालय के स्टेनो, रीडर, शिकायत शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




