ऑपरेशन अंकुश: फर्जी निवेश कंपनी का एमडी और दो साथी झारखंड से गिरफ्तार, 06 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश

सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन कंपनी के डायरेक्टर मोहम्मद सिराज आलम और सहयोगी इमरान खान व संतोष कुमार साव को जशपुर पुलिस ने किया न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा
फर्जी निवेश कंपनी का खेल हुआ बेनकाब:
जशपुर पुलिस ने सी बुल्स ग्लोबल सॉल्यूशन कंपनी के डायरेक्टर मोहम्मद सिराज आलम और उसके सहयोगी इमरान खान व संतोष कुमार साव को झारखंड से गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने निवेशकों को प्रति माह 1 प्रतिशत ब्याज देने का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी की। इस मामले में पहले से ही दो अन्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
ठगी का तरीका और रकम:
पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहम्मद सिराज आलम और उसके साथियों ने प्रार्थी जागेश्वर लाल यादव सहित ग्रामीणों से कुल 06 करोड़ रुपए निवेश कराए। निवेशकों को शुरू के कुछ महीनों में ही ब्याज का रकम दिया गया, इसके बाद पैसा देना बंद कर दिया गया। आरोपियों ने दावा किया कि कंपनी सेबी रजिस्टर्ड ट्रेडिंग कंपनी है और निवेशक तीन गुना मुनाफा कमाएंगे।
फरार आरोपियों की लगातार तलाश:
Senior पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन में पुलिस लगातार फरार आरोपियों की तलाश में लगी थी। टेक्निकल टीम और मुखबिर तंत्र के सहयोग से मोहम्मद सिराज आलम को बोकारो से और इमरान खान व संतोष कुमार साव को रांची से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान बरामद सामग्री:
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाते और लैपटॉप बरामद किए। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि निवेशकों का पैसा ही अन्य निवेशकों को ब्याज के तौर पर दिया जा रहा था।
अधिकारियों का बयान:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामले की अग्रिम कार्यवाही जारी है और सभी आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए हैं। मामले की जांच में साइबर सेल जशपुर और थाना पत्थलगांव की टीम की अहम भूमिका रही।
ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस ने झारखंड से तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब किया है। यह कार्रवाई निवेशकों को चेतावनी और कानूनी कार्रवाई की दिशा में मिसाल साबित होगी।




