छत्तीसगढ़

नेता बने फर्जी ए सी बी अधिकारी

Advertisement

धमतरी के बड़े हिन्दू नेता और विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रामचंद देवांगन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…. इतना ही नही राम चंद के साथ कोरिया जिले के भाजयुमो अध्यक्ष हितेंद्र सिंह को भी आरोपी बनाया गया हालांकि वी फिलहाल फरार है… इसमे नरेंद्र पटेल नाम के एक और हिंदु संगठन के  कार्यकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया है।



दरअसल इन तीनो नेताओ पर बेहद गंभीर आरोप लगे है, पुलिस ने बताया कि ये तीनो रुद्री थाना क्षेत्र के सोरम में एक शेयर ट्रेडर कोमल साहू के मकान में घुस गए… वहाँ खुद को एन्टी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताया… उस समय कोमल दिल्ली में था… इन तीनो नेताओ ने उसके के परिजनों से बदसलूकी की… केस में फंसा देने की धमकी दी… और अगर मामला सेटल करना है तो रायपुर आकर लाखो रुपये की डील करने का ऑफर दिया… इतना ही नही घर मे रखे सभी मोबाइल फोन… और एक लेपटॉप को भी जबर्दस्ती अपने साथ ले गए… इसकी खबर मिलते ही कोनाल साहू फ्लाइट लेकर तुरंत अपने गांव पहुँचे… घर मे लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो… इसमे ये तीनो नेता साफ साफ पहचान में आ गए…

फिर कोमल साहू की तरफ से रुद्री थाना में नामजद शिकायत की गई… रुद्री पुलिस ने इसमे बीएनएस की धारा.. 319, 331, 308, 351 और 3 के तहत अपराध कायम किया… इसमे रामचंद और नरेंद्र पटेल की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि फरार हितेंद्र की तलाश जारी है, इस घटना से धमतरी के लोग बेहद हैरान है अचंभे में है, क्योंकि रामचंद एक रिटायर्ड आर्मी पर्सन भी है, हिंदुत्व से जुड़े मुद्दों पर लगातार काम करता आ रहा था ऐसे नेता का इस तरह के फर्जी काम के सामने आने से हैरानी हुई है।

बाइट- अभिषेक चतुर्वेदी, सीएसपी

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button